- 15 दिसम्बर को पटना से भी जायेंगे सैकड़ों छात्रा। विश्वविद्यालय के अराजक हाल पर ए.आई.एस.एपफ. का ऐलान
पटनाः- मगध् विश्वविद्यालय के अराजक हाल पर आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स पफेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध का रोषपूर्ण प्रदर्शन। 15 दिसंबर को विश्वविद्यालय मुख्यालय को बोध्गया में होगा। मगध् वि.वि. शाखा कार्यालय को पूर्णरूपेण स्थापित करने, मूल प्रमाण पत्रा काॅलेज में भेजने, स्नातक परीक्षापफल में गड़बड़ी, स्ैॅ को च्डप्त् के रूप में परिणत करने, छात्रा संघ चुनाव कराने को लेकर संघटन ने छात्रों से बोध्-गया चलने का आहवान किया है। ए.आई.एस.एपफ. मगध् वि.वि. इकाई के आहवान पर पटना के अलावा गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल से भी बड़ी संख्या मंे छात्रा-छात्रायें शामिल होंगे।
ए.आई.एस.एपफ. ने मगध् वि.वि. शाखा कार्यालय पर आंदोलनरत शिक्षकेत्तर कर्मियों के ऊपर दमनात्मक कार्रवाई पर रोष जाहिर किया है। संगठन ने मगध् वि.वि. कुलपति से कर्मियों से वार्ता कर शाखा कार्यालय मंे समान स्थिति बहाल करने की मांग की है। इस मसले पर भी संगठन कुलपति से वार्ता करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें