ग्रामीणों से रूबरू हुए प्रभारी मंत्री श्री राजपूत
राजस्व, पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ने शनिवार को विदिशा जिले के ग्यारसपुर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और निराकरण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि ग्यारसपुर तहसील के ग्राम हैदरगढ में राजस्व टप्पा शीघ्र क्रियाशील हो जाएगा इसके लिए आवश्यक कार्यवाही को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने ग्यारसपुर के सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से कहा कि शासकीय योजनाओं का लाभ सुपात्रों को मिले इसके लिए वे सभी स्थानीय स्तर पर प्रयास करें। राजस्व मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जहां किसानों को सर्वाधिक बिजली दी जा रही है। उन्होंने बिजली बिल समय पर जमा करने का आग्रह संबंधितों से किया। उन्होंने कहा कि यहां प्राप्त समस्यायुक्त आवेदनों पर क्या-क्या कार्यवाही की गई है कि जानकारी संबंधित आवेदको को लिखित रूप से दी जाएगी। कार्यक्रम को बासौदा के पूर्व विधायक श्री हरिसिंह रघुवंशी ने भी सम्बोधित किया। ग्यारसपुर के मण्डल अध्यक्ष ने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं की पूर्ति कराएं जाने युक्त मांग पत्र प्रभारी मंत्री को सौंपा। जिसमें मुख्यतः हैदरगढ़ में थाना व टप्पा बनाने, ग्यारसपुर में कन्या हाई स्कूल खोलने, ग्यारसपुर को नगर पंचायत घोषित करने और सिंचाई हेतु दानमणी तालाब से नहर और धामनोद से जमना तक पहुंच मार्ग का निर्माण इत्यादि मांग शामिल थी। इस दौरान ग्रामीणो ने बतलाया कि ग्राम धामनोद के स्कूल में शिक्षक नही है वही एक शिक्षक विनोद जैन विगत एक वर्ष से अध्यापन कार्य नही करा रहा है और ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है कि उसे वेतन नियमित दिया जा रहा है। ग्रामवासियों ने क्षेत्र मंे वृद्धावस्था पेंशन वितरण में होने वाली विलम्बता और बंदरो के आतंक से भी प्रभारी मंत्री को अवगत कराया। इस अवसर पर ग्यारसपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा, सांसद प्रतिनिधि श्री तोरन सिंह दांगी, वित्त मंत्री के निज सहायक श्री राजेन्द्र सिक्का के अलावा स्थानीय अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री मनोज कुमार वर्मा, जनपद पंचायत के सीईओ श्री अजय सिंह वर्मा, त्योंदा तहसीलदार श्री रमेश मेहरा, ग्यारसपुर के नायब तहसीलदार सहित अन्य विभागो के अधिकारी और गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।
नेशनल मेगा लोक अदालत में अधिकांश प्रकरणों का हुआ निराकरण
- न्याय का सर्वोत्तम सहज उपाय लोक अदालत-जिला न्यायाधीश श्री सिंह
जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील मुख्यालयों पर आज 13 दिसम्बर को नेशनल मेगा लोक अदालत का आयोजन एक साथ किया गया था। नेशनल मेगा लोक अदालत में अधिकांश प्रकरणों का निराकरण आपसी सहमति से किया गया है। जिला मुख्यालय पर आयोजित नेशनल मेगा लोक अदालत का शुभांरभ जिला न्यायाधीश श्री रणजीत सिंह, कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी तथा जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री महेन्द्र जैन ने महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। जिला न्यायाधीश श्री रणजीत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि न्याय का सर्वोत्तम सहज उपाय लोक अदालत है यह सामाजिक एवं मानवीय एकता को भी बढावा देती है। लोक अदालत में प्रकरणों का जहां सहज आपसी समन्वय से निपटारा शीघ्र होता है वही यहां के निर्णय सर्वमान्य होते है जिसकी अपील अन्य किसी न्यायालय में नही होती है। उन्होेंने लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु पक्षकारों की महती भूमिका को भी रेखांकित किया। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कहा कि लोक अदालत ऐसा माध्यम है जहां वर्षो से लंबित निर्णय त्वरित अविलम्ब हो जाते है इसके लिए आपसी रजामंदी आवश्यक है। ऐसे निर्णय सामाजिक एवं परिवारिक एकता को बढावा देते है उन्होंने लोक अदालत में अधिक से अधिक प्र्रकरण रखे जानेे हेतु जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों को भी रेखांकित किया। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि लोक अदालत के प्रति जनता का विशवास बढ़ता जा रहा है। इस प्रकार की प्रक्रिया में जहां पैसे और समय के अपव्यय की बचत होती है वही निर्णयों से पारिवारिक मजबूती के साथ-साथ सामाजिक एकता को बल मिलता है। कार्यक्रम को जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री महेन्द्र जैन ने भी सम्बोधित किया। नेशनल मेगा लोक अदालत में आपसी सहमति से हुए निराकरण के प्रकरणों में पक्षकारों को स्मृति के रूप में औषद्यी एवं फलदायी पौधो का वितरण वन विभाग के द्वारा निःशुल्क किया गया। कार्यक्रम स्थल पर सम्माननीय न्यायाधीशगणों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, पक्षकार, अधिवक्तागण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विकास भटेले और आगंतुकों के प्रति आभार न्यायाधीश नेहा बंसल के द्वारा व्यक्त किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें