विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 23 दिसंबर 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 दिसम्बर)

केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज का दौरा कार्यक्रम

स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज 25 दिसम्बर को विदिशा आएगी। श्रीमती स्वराज का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार गुरूवार 25 दिसम्बर की प्रातः 10 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर सुबह 10.20 बजे विदिशा आएगी और प्रातः 10.30 बजे से विदिशा नगर के मानव सेवा न्यास में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसके पश्चात् 11 बजे रेल्वे स्टेशन परिसर मंे आयोजित स्वच्छ भारत अभियान के कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत 11.30 बजे माधवगंज पर आयोजित कार्यक्रम मंे शामिल होगी। केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती स्वराज दोपहर 12 बजे हेलीकाप्टर से रायसेन के लिए रवाना होगी। 

जिलाबदर की कार्यवाही

जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा ने एक प्रकरण में जिलाबदर कार्यवाही के आदेश जारी कर दिए है। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी के पालन प्रतिवेदन पर जित्तू उर्फ जितेन्द्र कुशवाह पुत्र मूलचंद कुशवाह आयु 24 वर्ष निवासी सिरोंज चैराहा बासौदा के खिलाफ जिलाबदर की कार्यवाही की गई है। जारी आदेश में उल्लेख है कि मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अनावेदक जित्तू उर्फ जितेन्द्र कुशवाह सिरोंज चैराहा बासौदा को आदेश प्राप्ति से एक वर्ष की कालावधि हेतु विदिशा जिला एवं समीपवर्ती जिले रायसेन, भोपाल, गुना, अशोकनगर, सागर एवं राजगढ़ की राजस्व सीमाओं से निष्काशित किया गया है। 

स्वच्छता के क्षेत्र में जिले को नई पहचान दें-कलेक्टर श्री ओझा
  • स्वच्छ सैनिकों का चयन

vidisha news
जिले में स्वच्छ भारत अभियान के उद्धेश्यों की प्राप्ति हेतु स्वच्छ सैनिकों का चयन किया गया है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आयोजित चयन प्रक्रिया को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कहा कि नौजवान स्वच्छता के क्षेत्र में जिले को नई पहचान देंगे। उन्होंने स्वच्छता के लिए जनमानस को अभिप्रेरित करने के उपायो को भी रेखांकित किया। जिला पंचायत के सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्रा ने कहा कि स्वच्छ सैनिक प्रेरक का काम करेंगे। उन्हांेने बताया कि चयनित स्वच्छ सैनिकों के लिए पृथक से पांच दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इस दौरान स्वच्छता मानव के लिए क्यो आवश्यक है और इन उद्धेश्यों की प्राप्ति के लिए किस प्रकार माहौल तैयार किया जाए इसके लिए महाराष्ट्र राज्य में किए गए कार्यो को रेखांकित करने वाली फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया था। डिप्टी विकास आयुक्त श्री अजीत तिवारी ने कहा कि जो नया दायित्व युवाजनों को सौंपा जा रहा है वह अतिमहत्वपूर्ण है। उन्हें सौंपे गए कार्यो का पूरी ऊर्जा के साथ क्रियान्वयन करना होगा। कार्यक्रम को श्री नागेश पाटीदार ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान चयनित स्वच्छ सैनिकों ने संवाद स्थापित कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। वही कार्य क्षेत्रों में दायित्वों का पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन कर पाॅजिटिव रिजल्ट प्रदर्शित करने की बात उन सबके द्वारा की गई। कार्यशाला में अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री भूपेश गुप्ता, सिरोंज के जनपद सीईओ श्री पंकज दरोठिया के अलावा जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी एवं स्वच्छ सैनिक मौजूद थे।

गणतंत्र दिवस पर आयोजित होंगे कार्यक्रम, तैयारियों संबंधी बैठक सम्पन्न

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की पूर्व तैयारियों के परिपेक्ष्य में सोमवार को बैठक आहूत की गई थी। कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों को आयोजन के परिपेक्ष्य मंे आवश्यक जबावदेही सौंपी गई है। बैठक में बताया गया कि परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल दलो की रिहर्सल 15 जनवरी से प्रारंभ होगी। फायनल रिहर्सल 24 जनवरी को पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान आयोजित होने वाली झांकियों, प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण इत्यादि के अलावा आयोजन स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को कलेक्टर द्वारा दिए गए साथ ही उनसे अपेक्षा व्यक्त की गई कि सौंपे गए कार्यो का समय सीमा में क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। 

हितग्राहियों का शीघ्र बैंको में खाता खुलवाएं-कलेक्टर श्री ओझा

अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के ऐसे हितग्राही जिन्हें आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से राहत राशि मुहैया कराई जानी है उनके खाते बैकों में शीघ्र खुलवाने के निर्देश कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने टीएल बैठक में दिए। बैठक में बताया गया कि अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के 180 हितग्राहियों को 96 लाख रूपए की राहत राशि वितरित की जानी है। कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में आवासीय खेल परिसर भवन का निर्माण कराया जाना है इसके लिए उन्हांेने आवश्यक भूमि का चिन्हांकन करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री बृजेन्द्र तिवारी ने बताया है कि हरेक विकासखण्ड के दो-दो स्कूलों में आवासीय खेल परिसर का निर्माण कराया जाना है। प्रत्येक की लागत अस्सी लाख रूपए है। बैठक में मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं के परिपेक्ष्य में अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की गई। टीएल बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण से प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री सीएम मिश्रा, विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री एके सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री माधवी नागेन्द्र समेत समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

नौ अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए

 त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत प्रथम चरण में विदिशा एवं बासौदा जनपद पंचायत के लिए दूसरे दिन कुल नौ अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आफीसर और सहायक रिटर्निंग आफीसर के समक्ष प्रस्तुत किए है। बासौदा जनपद पंचायत की रिटर्निग आफीसर श्रीमती सरोज अग्निवंशी ने बताया है बासौदा जनपद पंचायत सदस्य के लिए दो अभ्यर्थियों ने और सरपंच पद हेतु तीन अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए है। विदिशा जनपद पंचायत के रिटर्निंग आफीसर श्री रविशंकर राय ने बताया है कि विदिशा जनपद पंचायत के वार्ड-दो से एक अभ्यर्थी ने तथा सरपंच पद हेतु तीन अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है। ज्ञातव्य हो कि दोनो जनपद क्षेत्रो से जिला पंचायत सदस्य हेतु किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नही किया गया है।

श्री रामलीला मेला आयोजन तैयारियों की व्यवस्थाआंे हेतु जबावदेंही सौंपी गई

प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला श्रीरामलीला मेला के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं की पूर्व तैयारियों के संबंध में सोमवार को कलेक्टर एवं मेला समिति के अध्यक्ष श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई थी।बैठक में पुलिस व्यवस्था, साफ-सफाई, पानी का छिडकाव, पेयजल, फायर बिग्रेड, टेªक्टर-ट्राली एवं प्रकाश व्यवस्था के अलावा अतिरिक्त विद्युत व्यवस्था, सस्ता राशन मुहैया कराए जाने तथा मेला परिसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्था, आवश्यक बेरीकेट्स बनाने हेतु निःशुल्क बांस बल्ली, जलाऊ लकड़ी मुहैया कराए जाने के अलावा बेतवा नदी तट पर नाव एवं गोताखोरो की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागांे के अधिकारियों को आवश्यक जबावदेही सौंपी गई है। बैठक के दौरान श्रीरामलीला मेला वायपास मार्ग की मरम्मत और मेला परिसर में लगे हैण्ड पंपो की रिपेरिंग के संबंध में भी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में श्रीरामलीला मेला समिति के मानसेवी सचिव श्री सुरेश बाबू शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आज

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर उपभोक्ताओं के अधिकार पर जागरूकता सेमीनार का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम जालोरी गार्डन में दोपहर दो बजे से प्रारंभ होगा। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमके श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि उपभोक्ताओं से जुडे विभाग मुख्यतः नापतौल, आयल कंपनी, खाद्य एवं औषधी प्रशासन, विद्युत, एलपीजी ऐजेन्सी  और खाद्य विभाग के अधिकारी उपस्थित होकर उपभोक्ताओं को उनके हितो के संबंध में बनाए गए कानूनो की जानकारी देगे। 

सुशासन दिवस पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाए जाने के संबंध मंे आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है। जिलो में 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर के बीच सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा।ज्ञातव्य हो कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डो के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व अर्थात 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप मंे मनाया जाता है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बताया है कि इस दिन समस्त कार्यालयों में सुशासन संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा साथ ही साथ शासकीय अधिकारी, कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में सुशासन की शपथ लेंगे। कलेक्टेªट परिसर में सुशासन की शपथ अधिकारी, कर्मचारियांे को सुबह 11 बजे कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा दिलाई जाएगी।

स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 24 से

जिले के सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 24 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक घोषित किए गए है कि जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने बताया है कि उक्त अवकाश शासकीय अशासकीय सभी विद्यालयों में कक्षा 12वीं तक के लिए किए गए है। 

कोई टिप्पणी नहीं: