विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (26 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 26 दिसंबर 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (26 दिसम्बर)

अब तक जिला पंचायत के लिए 13 और जनपद सदस्य हेतु 33 अभ्यर्थियों ने  नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत प्रथम चरण में विदिशा एवं बासौदा जनपद पंचायत क्षेत्र से अब तक जिला पंचायत सदस्य हेतु 13 और जनपद सदस्य के लिए 33 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है। जिला पंचायत सदस्य के लिए जिन अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आफीसर के समक्ष अब तक दाखिल किए है उनमेंें निर्वाचन क्षेत्र क्रमंाक-एक से श्रीमती गुड्डीबाई और श्रीमती कृष्णाबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-दो से श्रीमती चन्द्रवती बघेल, श्रीमती गीता बाई राजपूत, श्रीमती हेमलता बघेल और श्रीमती मुन्नीबाई तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-तीन से श्रीमती सविता कपूर, श्रीमती सुरभि और श्रीमती सीमा रघुवंशी ने तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-छह से कु सुभाषनी, श्री पंचमलाल और श्री इमरतलाल ने निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-नौ से श्रीमती रीनाबाई ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। विदिशा जनपद पंचायत के रिटर्निग आफीसर श्री रविशंकर राय ने बताया है कि विदिशा जनपद सदस्य के लिए अब तक कुल 25 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए है जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-एक से श्रीमती नन्नीबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-दो से श्री ग्या प्रसाद और श्री कमल सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-तीन से श्रीमती राजकुमारी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-चार से श्री नारायण सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-आठ से श्री बदन सिंह मीना, श्री महेन्द्र सिंह, श्री जगन्नाथ सिंह और श्री कोमल सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-नौ से श्री जितेन्द्र सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 से श्रीमती बतीबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-12 से पूनम, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-13 से श्रीमती मीना रघुवंशी, श्रीमती ममताबाई और श्रीमती सरोज बाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 से श्रीमती ऊषा और श्री धन्नालाल, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-16 से श्री जमना प्रसाद, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-18 से श्रीमती विमला और श्रीमती उर्मिला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-19 से श्रीमती हेमलता, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-20 से श्री प्रयाग सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-21 से श्रीमती सुनीतादेवी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-23 से श्रीमती सावित्रीबाई और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-25 से श्रीमती शारदा बाई ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। बासौदा जनपद पंचायत की रिटर्निग आफीसर ने बताया है बासौदा जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत जनपद सदस्य हेतु आठ अभ्यर्थियों के द्वारा अब तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-पांच से श्री निरपत सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-आठ से श्री ओमकार सिंह और श्री प्रयाग सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-नौ से श्रीमती अंजली यादव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-12 से श्री रतन सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-16 से श्रीमती निशारानी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-18 से श्रीमती सुक्कोबाई और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-20 से श्री अखलेश दांगी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

छूटे परिवारों के सत्यापन कार्यो हेतु काउंटर बनाएं गए

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा आदेश की विभिन्न श्रेणियो के अंतर्गत जनवरी माह के आवंटन से छूटे पात्रता परिवार के मुखिया, सदस्यों के लिए पात्रता पर्ची जारी करने के लिए पुनः सत्यापन कार्य शुरू हो रहा है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिला मुख्यालय, समस्त एसडीएम कार्यालय और समस्त जनपद पंचायतों के कार्यालयों में विशेष काउंटर बनाएं जाने के निर्देश संबंधितों को दिए है। इन काउंटरों पर हितग्राही स्वंय अपने आवश्यक दस्तावेंज जिसमें वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड की छायाप्रतियांे के साथ उपस्थित होकर सत्यापन कार्य करा सकते है ताकि नियमानुसार उन्हें पात्रता पर्चिया शीघ्र जारी की जा सकें। सत्यापन कार्य के लिए विदिशा निकाय क्षेत्र के हितग्राहियों के लिए पात्रता परिवार कलेक्टेªट की खाद्य शाखा में काउंटर बनाया गया है जिसका प्रभारी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री एसके पांडे को बनाया गया है इसी प्रकार नगरपालिका क्षेत्र बासौदा, सिरोंज और नगर पंचायत लटेरी, शमशाबाद, कुरवाई के लिए स्थानीय एसडीएम कार्यालयों में एक-एक विशेष काउंटर बनाए गए है ताकि संबंधित क्षेत्र के आवेदक सत्यापन कार्य इन काउंटरों पर सम्पर्क कर शीघ्रतिशीघ्र करा सकें। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों के छूटे पात्र परिवार स्थानीय जनपद पंचायत के कार्यालय में बनाए गए विशेष काउंटर में सत्यापन कार्य करा सकते है ताकि उन्हंे नियमानुसार पात्रता पर्चियां जारी की जा सकें।

रोजगार मेले से लाभांवित हुए युवक-युवतियां

vidisha news
आईटीआई की विभिन्न टेªडो से प्रशिक्षित युवक-युवतियों के लिए एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन आज किया गया था जिसमें 255 युवक-युवतियों के द्वारा पंजीयन कराया गया था जिसमें से 110 युवक-युवतियों का विभिन्न पदो हेतु साक्षात्कार लिया गया है। रोजगार मेला का शुभारंभ कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया था। उन्होंने रोजगार मेला मंे शामिल युवक-युवतियों से कहा कि वे रोजगार मेले में दी जा रही जानकारियांे को आत्मसात करें। ऐसे युवक-युवतियां जो साक्षात्कार से वंचित हुए है वे हताश ना हो। विदिशा जिले में रोजगार मेलो का सतत आयोजन किया जाएगा। इसके लिए निजी कंपनियों से सतत सम्पर्क जारी है। जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्रा ने कहा कि शासन की अनेक ऐसी योजनाएं संचालित की जा रही है जिनका लाभ लेकर स्वंय स्वरोजगारी बन सकते है। कार्यक्रम को अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने भी सम्बोधित किया। जालोरी गार्डन में सम्पन्न हुए उक्त रोजगार मेले में डीपीआईपी के जिला परियोजना प्रबंधक डाॅ नरेन्द्र गुप्ता, आईटीआई के प्राचार्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: