पर्यावरण के साथ साथ स्वास्थ्य के लिए अनुकूल है साइकिल : मांझी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 31 जनवरी 2015

पर्यावरण के साथ साथ स्वास्थ्य के लिए अनुकूल है साइकिल : मांझी

bicycle-is-good-for-nature-said-manjhi
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज छोटे मोटे कार्यों एवं कम दूरी तय करने के लिए लोगों से साइकिल चलाने की अपील की और कहा कि साईकिल चलाने से जहां पूरे शरीर का व्यायाम होता है . वहीं सड़कों पर ध्वनि एवं वायु प्रदूषण के स्तर में कमी आती है। श्री मांझी ने यहां के संजय गांधी जैविक उद्यान में वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा चलाये गये ..साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ .. अभियान के तहत चुने गये प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने के बाद कहा कि साइकिल चलाने से जहां पूरे शरीर का व्यायाम होता है वहीं सड़कों पर ध्वनि एवं वायु प्रदूषण के स्तर में कमी आती है। इसके अलावा पेट्रोल और डीजल के खपत में कमी आती है जिससे आर्थिक बचत होती है। उन्होंने कहा कि साइकिल के परिचालन से सड़क दुघरटना भी कम होती है। 
      
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण के दूष्ित होने का परिणाम सबसे अधिक गरीब समाज को भुगतना पड़ता है। पर्यावरण ठीक रहेगा तो स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। गरीबों के साथ पर्यावरण का चोली दामन का साथ है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रदूष्ित होने के कारण प्रकृति में असंतुलन हो रहा है। श्री मांझी ने अभियान की समाप्ति के बाद कूपन के आधार पर 293 लोगों को साइकिल. 185 लोगों को ट्रैक शूट. 61 लोगों को टी शर्ट और प्रशस्ति पत्र पुरस्कार के रुप में दिया 1 समारोह की अध्यक्षता वन एवं पर्यावरण मंत्री पी.के. शाही ने की। 

कोई टिप्पणी नहीं: