पुलिस लाठी चार्ज और हवाई फायरिंग के विरोध में अखिल भारतीय विद्याथी परिषद का बिहार बंद के दौरान आज कई स्थानों पर रेल और सड़क मार्ग को बाधित किया गया . वहीं पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है । अभाविप के कार्यकर्ताओं ने राजधानी पटना के राजेन्द्र नगर टर्मिनल के अलावा आरा,जहानाबाद, बाढ , बेगूसराय, पूर्वी चंपारण,समस्तीपुर और दरंभगा समेत कई स्टेशनों पर धरना देकर ट्रेनों का परिचालन बाधित कर दिया ।
राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर सवारी गाड़ी को रोक कर प्रदर्शन कर रहे कई छात्रों को पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर हिरासत में ले लिया है । छात्रों का जत्था पटना विश्व विद्यालय में प्रदर्शन कर काम काज को बाधित कर दिया है । अभाविप के कार्यकर्ताओं ने आरा में सवारी गाड़ी जबकि बाढ़ स्टेशन पर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस ट्रेन को करीब एक घंटे तक रोके रखा वहीं कई स्थानों पर सड़क यातायात को भी बाधित कर दिया है । बिहार बंद का नियोजित शिक्षकों ने भी समर्थन दिया है । नियोजित शिक्षक समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से पदर्शन कर रहे है ।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें