भारत के चौथे नेविगेशन उपग्रह आईआरएनएसएस-1डी का प्रक्षेपण अब 28 मार्च के लिए तय किया गया है जिसे पहले अंतरिक्षयान के एक टेलीमेट्री ट्रांसमिटर में कोई गडबड़ी पाये जाने के बाद इस महीने की शुरूआत में टाल दिया गया था.
‘‘पीएसएलवी-सी27 से भारत के चौथे नेविगेशन उपग्रह आईआरएनएसएस-1डी का प्रक्षेपण अब 28 मार्च 2015 के दिन शनिवार की शाम 5 बजकर 19 मिनट पर सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से करना तय किया गया है.’’
पहले प्रक्षेपण नौ मार्च को किया जाना था लेकिन अंतरिक्षयान के एक टेलीमेट्री ट्रांसमिटर में खामी पाये जाने के बाद इसे टाल दिया गया था. यह प्रक्षेपण अमेरिका के ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम की तरह भारत की अपनी प्रणाली को स्थापित करेगा.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें