भारत विश्व कप में बंगलादेश को 109 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 19 मार्च 2015

भारत विश्व कप में बंगलादेश को 109 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा

बांग्लादेश क्रिकेट टीम मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर गुरुवार को आईसीसी विश्व कप 2015 के दूसरे क्वार्टर फाइनल में भारत के खिलाफ मैंच में 303 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 45 ओवर में 192 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश को 109 रन से हराकर भारत विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। भारतीय गेंदबाजों में  उमेश यादव ने चार विकेट, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटके जबकि मोहित शर्मा को एक विकेट मिला।

तमीम इकबाल 25 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर आउट हुए जबकि इमरुल कायेस 5 रन बनाकर रनआउट हुए। महमुदुल्लाह 21 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर धवन को कैच थमा बैठे। सौम्य सरकार 29 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर धौनी को कैच थमा बैठे। शाकिब अल हसन 10 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर शमी को कैच थमा बैठे। मुशफिकुर रहीम 27 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर कैच आउट हुए। नासिर हुसैन 35 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे। मशरफे मुर्तजा एक रन बनाकर मोहित शर्मा की गेंद पर आउट हुए। इससे पहले खराब शुरुआत से टीम को उबारते हुये जिम्मेदारी भरी शतकीय पारी खेल रोहित शर्मा (137) और सुरेश रैना (65) ने चौथे विकेट के 122 रन जोड़कर विश्वकप क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बंगलादेश के खिलाफ छह विकेट पर भारत को 302 के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।
         
कप्तान महेंद्र सिहं धौनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया लेकिन भारत को शुरुआत में कई झटके झेलने पड़े लेकिन फिर मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने धैर्यपूर्ण प्रदर्शन करते हुये 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 302 का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया। टीम की ओर से अहम समय पर जिम्मेदारी निभाते हुये रोहित ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपना दूसरा और वनडे में कुल सातवां शतक लगाया।
       
सुरेश रैना ने वनडे में अपना 35वां अर्धशतक जमाया और चौथे विकेट के लिये रोहित के साथ 15.5 ओवर में चौथे विकेट के लिये 122 रन की शतकीय साझेदारी निभाकर स्कोर 200 के पार पहुंचाने में मदद की। रोहित ने 126 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्के लगाकर 137 रन की बेहतरीन पारी खेली। भारतीय बल्लेबाज ने शुरुआत में काफी धैर्य से रन बटोरे और आखिरी पांच ओवरों में बड़े शॉट्स लगाकर ताबड़तोड़ 38 रन जोड़ डाले।
       
43वें ओवर में रैना एक जीवनदान मिलने के बाद अगली गेद पर आसान कैच देकर कप्तान मशरफे मुर्तजा की गेंद पर मुशफिकुर के हाथों लपके गये। जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच के शतकधारी रैना ने 57 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाकर 65 रन की समझदारी पारी खेली। छठे नंबर पर उतरे धौनी ने छह और रवींद्र जडेजा ने 23 रन बनाये।
        
बंगलादेश की ओर से कप्तान मुर्तजा मैदान पर जितना गेंदबाजों और फील्डरों के साथ चर्चा करते रहे उतना ही भारतीय बल्लेबाजों ने उनकी रणनीति का बैंड बजा दिया। बंगलादेश की ओर से मुर्तजा ने 10 ओवरों में 69 रन देकर महंगी गेंदबाजी की और एक विकेट निकाला। मुर्तजा की गेंद पर सबसे अधिक 10 चौके पड़े। तस्कीन अहमद ने 10 ओवरों में  69 रन देकर तीन विकेट लिये रूबेल हुसैन को 10 ओवरों में 56 रन देकर एक और शाकिब अल हसन को 10 ओवरों में 58 रन देकर एक विकेट हाथ लगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: