जम्मू कश्मीर के कठुआ में शुक्रवार सुबह फिदायीन हमला हुआ. हमला कठुआ के राजबाग थाने पर हुआ, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान और एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए. इसके बाद मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया गया. जैसे ही हमले की खबर आई जिला प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षाबलों को घटनास्थल पर भेजा दिया था और जम्मू-पठानकोट राजमार्ग को ऐहतियातन बंद कर दिया गया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो से तीन फिदायीन आतंकवादियों का एक समूह शुक्रवार सुबह तड़के राजबाग पुलिस थाने में घुस गया और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. यह पुलिस थाना भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह और गृह सचिव एलसी गोयल ने जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक से बात की और स्थिति की जानकारी ली. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि गृह मंत्रालय स्थिति पर नजदीक से नजर रखे हुए है तथा इस संबंध में और अधिक जानकारी मिलने का इंतजार कर रहा है. सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ सांबा-कठुआ क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है. यह पता करने की कोशिश हो रही है कि इस हमले को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ तो नहीं की गई है. जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन के बाद यह आतंकी हमले की पहली बड़ी वारदात है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें