पाक ने 80 आतंकवादियों को ढेर किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 23 मार्च 2015

पाक ने 80 आतंकवादियों को ढेर किया

पाकिस्तान में सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान में 80 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है. पाक सेना के प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान में सात सैनिकों की भी मौत हो गई है. कबायली क्षेत्र के खैबर एजेंसी में आतंकवादी कुछ बीहड़ पहाड़ी इलाकों का इस्तेमाल आत्मघाती हमलावरों को ट्रेनिंग देने में कर रहे हैं. इसी के चलते लड़ाकू विमानों और जंगी जहाजों से लैस सेना ने हाल के दिनों में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान 'जर्ब-ए-अज्ब' को तेज कर दिया है. अफगानिस्तान की सीमा के पास स्थित खैबर एजेंसी में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान और 'लश्कर-ए-इस्लाम' अपनी गतिविधियों को जारी रखे हुए हैं. सेना के बढ़ते दबाव के कारण दोनों संगठनों में विलय हो गया है.

सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल असीम बाजवा ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा कि आतंकवादियों को खैबर एजेंसी के बीहड़ पहाड़ी क्षेत्रों से बाहर निकाल फेंक दिया गया है. उन्होंने कहा, 'अभी तक 80 आतंकवादी मारे जा चुके हैं और लगभग 100 आतंकवादी घायल हुए हैं और सात सैनिकों ने बहादुरी दिखाते हुए शहादत को गले लगा लिया है.' उन्होंने कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक कि इस इलाके से आतंकवादियों का पूरी तरह से सफाया न हो जाए.

बाजवा के मुताबिक, आतंकवादी अब सीमा की ओर भाग रहे हैं. पिछले साल जून में कराची एयरपोर्ट पर आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ 15 जून को एक व्यापक अभियान शुरू किया था, जिसे 'जर्ब-ए-अज्ब' नाम दिया गया.

कोई टिप्पणी नहीं: