प्रधानमंत्री शहीदों को श्रद्धांजलि देने आज हुसैनीवाला जाएंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 23 मार्च 2015

प्रधानमंत्री शहीदों को श्रद्धांजलि देने आज हुसैनीवाला जाएंगे

शहीद दिवस के मौके पर सोमवार को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुसैनीवाला जाएंगे. दिनभर के कार्यक्रम में इसके बाद मोदी स्वर्ण मंदिर और जलियांवाला बाग भी जाने वाले हैं, वहीं समाजसेवी अन्ना हजारे भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. दिलचस्प यह है कि अन्ना वहीं से भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ अपना अभियान भी शुरू करेंगे.

जानकारी के मुताबिक, पीएम दोपहर एक बजे पंजाब के फिरोजपुर में हुसैनीवाला पहुंचेंगे. हुसैनीवाला में तीनों शहीदों की समाधि है. 23 मार्च 1931 को ही अंग्रेजों ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी थी. शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर दो बजे अमृतसर में स्वर्ण मंदिर मत्था टेकने जाएंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार स्वर्ण मंदिर पहुंचेंगे. वह शहीदों को श्रद्धांजलि देने जालियांवाला बाग भी जाएंगे. 13 अप्रैल 1919 को जनरल डायर ने यहीं पर निहत्थे क्रांतिकारियों पर गोलियां चलवाई थीं.  

कोई टिप्पणी नहीं: