योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण 'आप' के सभी पदों से इस्तीफा देने को तैयार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 18 मार्च 2015

योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण 'आप' के सभी पदों से इस्तीफा देने को तैयार

प्रशांत भूषण ने केजरीवाल को लिखी चिट्ठी में कहा है कि वह और योगेंद्र यादव पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं. बशर्ते पार्टी में सुधार के लिए उनकी मांगें मान ली जाएं. प्रशांत भूषण ने चिट्ठी में लिखा, ''हमने जो सुझाव दिए हैं वो भविष्य में पार्टी के लिए फायदेमंद साबित होंगे.'' आपको बता दें कि 4 मार्च को आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने बहुमत से योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को PAC से निकालने का फैसला किया था. हालांकि, इस बैठक में केजरीवाल शरीक नहीं थे.

जब से योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को PAC से निकाला गया है, पार्टी में घमासान मचा हुआ है. इस मुद्दे पर कल पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक हुई. संजय सिंह ने कहा है कि योगेंद्र यादव से बातचीत हुई है और जल्द ही प्रशांत भूषण से भी बात होगी. प्रशांत भूषण सिर्फ केजरीवाल से ही बात करना चाहते हैं. लेकिन केजरीवाल ने कल उन्हें एसएमएस भेज कर फ़िलहाल मुलाकात से मना कर दिया है. केजरीवाल ने कहा अभी दिल्ली सरकार के वोट ऑन अकाउंट के कारण व्यस्त हूं. फिलहाल आप दूसरे सहयोगियों से मिल लीजिये.

प्रशांत भूषण का मानना है कि बाकी लोगों से मिलने का कोई फायदा नहीं क्योंकि उन लोगों को आम आदमी पार्टी में कोई अधिकार हासिल नहीं है. बाद में आशीष खेतान ने उन्हें कॉल कर मिलने की मंशा जताई. प्रशांत ने उनसे पूछा - आप मुझसे क्यों मिलना चाहते हैं. आशीष का जवाब था - आप से माफ़ी मांगना चाहता हूं. इस पर प्रशांत ने कहा - मैंने आपकी माफ़ी फोन पर ही स्वीकार कर ली. इसके लिए मिलना ज़रूरी नहीं. फिर भी आप मिलना चाहें तो आपकी मर्ज़ी.

कोई टिप्पणी नहीं: