भाजपा के विधायक कवींद्र गुप्ता को आज सर्वसम्मति से जम्मू-कश्मीर की 12वीं विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया। कानून एवं संसदीय मामलों के मंत्री बशारत बुखारी ने विधानसभा में यह कहते हुए प्रस्ताव पेश किया गया कि सदन के सदस्य कवींद्र गुप्ता को अध्यक्ष चुना जाए। उपमुख्यमंत्री डॉक्टर निर्मल सिंह ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया।
अध्यक्ष को ध्वनि मत से चुना गया और विपक्ष से किसी ने भी प्रस्ताव का विरोध नहीं किया। गुप्ता जम्मू जिले के गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं। अध्यक्ष के तौर पर गुप्ता के चयन के बाद डॉक्टर निर्मल सिंह, बशारत बुखारी और मुबारक गुल उन्हें अध्यक्ष के आसन तक लेकर गए।
मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, डॉक्टर निर्मल सिंह, कांग्रेस विधायक दल के नेता नवांग रिगजिन जोरा और माकपा नेता एम वाई तारिगामी ने नवनियुक्त अध्यक्ष का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें