आप में दो फाड़ तय, केजरीवाल का होगा अलग पार्टी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 28 मार्च 2015

आप में दो फाड़ तय, केजरीवाल का होगा अलग पार्टी

जी हां, तमाम उठापटक के बाद अब तय हो चला है कि आम आदमी पार्टी में विभाजन होगा। अरविन्द केजरीवाल अलग पार्टी बनायेंगे। इसका खुलासा पार्टी के ही सक्रिय कार्यकर्ता उमेश सिंह द्वारा जारी आडियों स्टिंग में खुद कजरीवाल ने दे दी है। जिसमें स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि उनका आम आदमी से कोई लेना-देना नहीं है 

aap-division-final
आम आदमी की बात करने वाले अरविन्द केजरीवाल का अब आम आदमी से कोई लेना-देना नहीं है। केजरीवाल अब 67 विधायकों को लेकर अलग पार्टी बनायेंगे। योगेन्द्र यादव, प्रशांत भूषण न सिर्फ घटिया व कमीना है बल्कि अगर ये दुसरे पार्टी में होते तो इनके पीछे लात मारकर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया होता। जी हां यह हम नहीं अरविन्द केजरीवाल स्वयं कह रहे है। उनका एक और स्टिंग सामने आया है, जिसमें वह गाली-गलौज से लेकर वह बाते कह रहे है जो उनके मुंह से कदापि शोभा नहीं देता। मतलब साफ है राष्टीय दल भाजपा व कांग्रेस को घेरने निकले अरविन्द केजरीवाल का भी हश्र वही होने वाला है, जो प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय बीपी सिंह यानी जनता दल, जनता पार्टी और न जाने कौन-कौन सी पार्टी या यूं कहे जनता परिवार। 

हालांकि जनता परिवार में अभी खींचतान ही सामने आया है, लेकिन इतना तय हो चला है कि सत्ता लोलुपता व पद लालसा की इच्छा रखने वाले ये लोग बाते तो आर्दशिवादिता, सुचिता व स्वराज की तो करते है लेकिन अंदर से कुछ और है। मकसद सिर्फ येनकेन-प्रकारेण सत्ता के सर्वोच्च शिखर पर बने रहना है। जरुरत पड़ी तो अब सत्ता का ख्वाब पाले लोग खाना मुफत की बाते करने में देर नहीं लगायेंगे। इसलिए जागों जनता जागों अभी कुछ नहीं बिगड़ा है। सबक सिखाओं जो तुम्हें छल रहा है बता तो हम एक बार धोखा खा सकते है बार-बार नहीं,, जय हो। दुसरी ओर दुसरे गुट की अगुवाई कर रहे आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण ने आरोप लगाया कि केजरीवाल तानाशाह प्रवृत्ति के शख्स हैं। वह मायावती-मुलायम के पद चिन्हों पर पार्टी सुप्रीमों बनना चाहते है। वह चाहते है कि चह जो चाहे वही पार्टी में हो और वही जनता भी सोंचे। 

अपने खिलाफ बोलने वाले लोगों को पार्टी में नहीं देखना चाहते। हालांकि कुछ लोग कमेंट के तौर पर कह रहे है यह सब दिल्ली की जनता का ध्यान भटकाने के लिए है। दिल्ली की जनता को फ्री वाई फाइ, सीसीटीवी, 200 स्कूल, 20 कॉलेज और ढेर सारे वादे भुलाने के लिये यह नौटंकी तो नही रची गयी है ? आप के दो टुकड़े कर दो, पाच साल तक दिल्ली वाले मांगे तो कभी उस आप के पास, कभी उस आप के पास टरका कर फूटबाल बना दो? वादे गये हवा मे, मौज करो बाद मे फिर मूर्ख बना देंगे? दिल्ली वाले तो तैयार ही बेठे होंगे, इस बार मुफत खाना का नारा दे देंगे। क्योंकि उमेश कुमार से बातचीत में केजरीवाल ने आनंद कुमार, अजीत झा, योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण जैसे नेताओं को चाटुकार बताते हुए कमीना आदि कह दिया है। जबकि उमेश कुमार केजरीवाल से योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के साथ मिलकर काम करने की बात कह रहे है। 




---सुरेश गांधी---

कोई टिप्पणी नहीं: