आप की घटना पार्टी का आंतरिक मामला-अन्ना हजारे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 28 मार्च 2015

आप की घटना पार्टी का आंतरिक मामला-अन्ना हजारे

aap-internal-matter-said-anna
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आम आदमी पार्टी (आप) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुए बवाल पर कहा है कि यह पार्टी का आंतरिक मामला है और इस पचड़े में मैं क्यों पडूं। आप की यहां हुई राष्ट्रीय परिषद की हंगामेदार बैठक में पार्टी संस्थापक सदस्यों- योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण के साथ ही प्रोफेसर आनंद कुमार और अजीत झा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर कर दिया गया। इसे लेकर दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाये। श्री यादव और श्री भूषण ने कहा कि बैठक में उनके समर्थकों के साथ मारपीट की गई जबकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थकों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। 

आप की बैठक में हुई घटना पर श्री अन्ना हजारे से जब पूछ गया- तो उन्होंने कहा कि यह आप का अंदरूनी मामला है, मुझे इस पचड़े में पड़ने की कोई जरूरत नहीं है। यह मेरी समझ से परे है। भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने इस मामले पर कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल के खिलाफ जो भी आवाज उठायेगा उसका यही अंजाम होगा। उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा। कांग्रेस ने भी आप राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घटना को निंदनीय बताया है। कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यदि ऐसे ही चलता रहा तो सबसे बड़ा नुकसान दिल्ली का होगा। उन्होंने कहा कि आप को पार्टी में अनुशासन बनाकर दिल्ली के लोगों के साथ किए गए वायदों पर काम करना चाहिए और यही हमारी चिंता है। कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि आप में जो आज उसके सदस्यों के साथ हो रहा है जनता कल वही उनके साथ करेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: