अदिति आर्य बनी ‘एफबीबी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2015’ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 29 मार्च 2015

अदिति आर्य बनी ‘एफबीबी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2015’

aditi-arya-femina-miss-india-world-2015
दिल्ली की सुंदरी अदिति आर्य ने यहां यशराज स्टूडियो में एक रंगारंग समारोह में ‘एफबीबी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2015’ का खिताब जीता। शनिवार शाम आयोजित इस कार्यक्रम के ‘ग्रैंड फिनाले’ में अफरीन राचेयल वाज पहली उपविजेता जबकि वर्तिका सिंह दूसरी उपविजेता रहीं। अदिति ‘मिस वर्ल्ड’ प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी जबकि अफरीन तथा वर्तिका विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी।

इस कार्यक्रम में जॉन अब्राहम, मनीषा कोइराला, सोनू निगम, अनिल कपूर, फिरोज नाडियावाला, अबू जानी और संदीप खोसला, शिल्पा शेट्टी, सोनाली बेंद्रे, शामक डावर और चित्रांगदा सिंह जैसी हस्तियों ने जज की भूमिका निभाई। जॉन अब्राहम ने कहा, ‘हमने व्यक्तित्व का चुनाव किया। रूप रंग नहीं बल्कि चरित्र पर ध्यान दिया, क्योंकि मिस इंडिया मिस वर्ल्ड में हमारे देश का प्रतिनिधित्व करती हें यह रूपरंग से ज्यादा व्यक्तित्व से जुड़ा मामला है।’ रेड कारपेट पर राकी एस, नसरूददीन शाह और परेश रावल जैसे कलाकार नजर आए।

इस शो की मेजबानी मनीष पॉल और नेहा धूपिया ने की। इस समारोह के दौरान करीना कपूर, जैकलीन फर्नांडीज, शाहिद कपूर, कनिका कपूर, मीट ब्रदर्स ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

कोई टिप्पणी नहीं: