राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम ( एनटीपीसी) की कहलगांव बिजली घर में नौकरी देने की मांग को लेकर कई गांवों के भू-विस्थापितों ने आज सुबह से ही एमजीआर रेलमार्ग को जाम कर संयंत्र में कोयले की आपूर्ति रोक दी है। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि कहलगांव बिजली घर के निर्माण से प्रभावित हुए जिले के गोपालपुर . महेशामुंडा. पूसापुर रानीपुर .लघरिया आदि गांव से बड़ी संख्या में भू-विस्थापित अपनी मांगों की पूर्ति के लिए गोपालपुर गांव के समीप एमजीआर मार्ग को जाम कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि आंदोलन के कारण झारखंड के गोड्डा जिला अवस्थित इस्टर्न कोल फिल्ड की राजमहल परियोजना से होने वाली कोयले की आपूर्ति बाधित हो गयी है। विस्थापितों की आंदोलन की जानकारी मिलते ही एनटीपीसी और बिहार सरकार के अधिकारी जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाने में लगे हैं। इस बीच भूविस्थापितों ने कहा कि जबतक उनकी मांगों की पूर्ति नही की जाती है उनका आंदोलन जारी रहेगा। सतीश राम वार्ता

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें