शहीद-ए आजम भगत सिंह के सपनों का हो भारत। इसका संकल्प लिया ए.आई.एस.एफ. ने - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 24 मार्च 2015

शहीद-ए आजम भगत सिंह के सपनों का हो भारत। इसका संकल्प लिया ए.आई.एस.एफ. ने

पटना वि0वि0 से जुलूस निकालकर गांधी मैदान के कारिगल चैक पर हुआ सभा में तब्दील, छात्र नेतों ने बारी-बारी से भगत सिंह के प्रतिमा पर चढ़ाये पुष्प, इप्टा के नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन, कई वक्ताआंे ने रखे अपने विचार।

aisf news bihar
पटनाः- आॅल इंडिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध  पटना जिला द्वारा आयोजित शहीद भगत सिंह के शहाद दिवस पर छात्रों ने संकल्प दिवस के रूप में मनाया। छात्र नेताओं ने संकल्प लिया कि आज जिस तरह से पूरे देश में सम्प्रदायिकता, घर वापसी, भ्रष्टाचार, अशिक्षा, नफरत, घृणा फैलाकर एक इंसान को दूसरे इंसान के बीच दूरी पैदा की जा रही है। इस परिस्थिति में हम सबांे का कर्तव्य बनता है कि भगत ंिसंह के विचारों एवं उपदेशों को गाँव-गाँव तक पहुंचाये। छात्रों ने पटना वि.वि. से जुलूस निकालकर अशोक राजपथ होते हुए गांधी मैदान के कारगिल चैक पहुंचे। छात्र नारा लगा रहे थे जिन्दा है भगत सिंह, जिन्दा है वी सैल्यूट भगत सिंह। हर जुल्म का एक जवाब इन्कलाब जिन्दाबाद। इसके बाद छात्रों ने बारी-बारी से भगत सिंह के प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इप्टा द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जिसका शीर्षक था, ‘‘चुप्पी’’ जो देश के अंदर महिलाओं के शोषण और दूर्दशा को दर्शाता है। सभा मंे उपस्थित बतौर मुख्य वक्ता एवं मशहूर रंगकर्मी प्रो. जावेद अख्तर ने सभा को संबांेधित करते हुए कहा कि आज के दिनों में सम्प्रदायिक शक्तियां भगत सिंह के विचारों पर कीचड़ उछाल रही है और किसी विशेष समुदाय से जोड़कर इस वीर सपूत के कद को छोटा कर उछाल रही है। आज का समय सही मायने में भगत सिंह विचारांे को जानने की है। ये दायित्व देश के तमाम छात्रों एवं नौजवनों का है ताकि भगत सिंह की फांसी हमारे देश के लिए कोहेनूर से भी बढ़कर है।
सभा को संबोधित करते हुए ए.आई.एस.एफ. पटना जिला सचिव रूपेश सिंह वर्तमान समय मंे आम जनता को भ्रमित कर रही सांप्रदायिक शक्तियां, इस शहादत दिवस पर ए.आई.एस.एफ. संकल्प लेता है ऐसी शक्तियों को देश से खदेड़ने का काम करेंगे। जो कल तक अपने को किसान का बेटा कहने वाले आज वही किसानांे और मेहनतकशों के खिलाफ काम कर रहे हंै। जिलाध्यक्ष महेश कुमार, जिलाउपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुमार, दीवाकर झा, जिला सह-सचिव साजन झा, पटना महानगर उपाध्यक्ष अनुराग कुमार, पटना वि.वि. सचिव प्रभात कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य चन्दन कुमार, पटना लाॅ काॅलेज अध्यक्ष राजेश कुमार, एन.एन. काॅलेज सचिव, अविनाश कुमार, अध्यक्ष आशुतोष कुमार, बिहार राज्य छात्रा गल्र्स कमिटी के सुधा कुमारी, किरण कुमारी, श्वेता कुमारी, पटना काॅलेज सचिव राजीव कुमार, अध्यक्ष राकेश कुमार, अजीत कुमार, मंटू कुमार एवं सैकड़ोें छात्रगण एवं दर्शक उपस्थित थे।  

कोई टिप्पणी नहीं: