वैज्ञानिकों द्वारा दूरस्थ अंचल में कृषक प्रषिक्षण का आयोजन
बड़वानी 23 मार्च/आत्मा विभाग बड़वानी द्वारा विकासखण्ड पानसेमल के ग्राम बांदरियाबढ़ में कृषक प्रषिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें वैज्ञानिक डाॅ. एन.के. ताम्बे, इन्दौर द्वारा कृषकोें को सामयिक फसलों में रोग एवं कीड़ो के प्रबंधन के लिये तकनीकी जानकारी एवं स्थानीय नुस्खों की जानकारी दी गई। डाॅ. दिनेष जैन वैज्ञानिक उद्यानिकी कृषि विज्ञान केन्द्र, बड़वानी द्वारा कृषकों एवं कृषक महिलाओं को उद्यानिकी फसलों जैसे, तरबूज, प्याज, टमाटर आदि की जानकारी दी गई। साथ ही उद्यानिकी संबंधी मानक पत्रिका फल-फूल के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान किसानों द्वारा किये गये प्रष्नों का वैज्ञानिकों द्वारा समाधान किया गया। प्रषिक्षण कार्यक्रम में आत्मा विभाग के श्री सुरेष मुवेल (सहसंचालक कृषि), श्री ओ.पी. पाटीदार एस.एम.एस. आत्मा विभाग, श्री श्रीकांत मण्डलोई एस.एम.एस. आत्मा विभाग, पानसेमल उपस्थित थें। प्रषिक्षण में लगभग 70 से अधिक किसनों ने भागीदारी की। इस दौरान ग्राम भातकी में वैज्ञानिकों द्वारा आम के बगीचें एवं तरबूज के खेत का निरीक्षण भी किया गया।
भौतिक प्रगति के विरूद्ध अधिक राशि आहरित करने पर धारा 92 की कार्यवाही कराने के आदेश
बड़वानी 23 मार्च / कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक श्री रवीन्द्रसिंह ने विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक बड़वानी, पाटी, राजपुर, निवाली, पानसेमल, सेंधवा, ठीकरी को आदेशित किया है कि वे 252 कार्यो के लिये ऐसी निर्माण एजेंसियो के विरूद्ध अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) न्यायालय में धारा 92 की कार्यवाही करवाये, जिन्होने भौतिक प्रगति के विरूद्ध 226.38 लाख से अधिक राशि का आहरण किया है । जिला शिक्षा केन्द्र से प्राप्त जानकारी अनुसार यह कार्यवाही विकासखण्ड बड़वानी में 22 कार्यो में 13.25 लाख की राशि के लिये, विकासखण्ड निवाली में 28 कार्यो में 13.31 लाख की राशि के लिये, विकासखण्ड पानसेमल में 51 कार्यो में 44.23 लाख की राशि के लिये, विकासखण्ड पाटी में 47 कार्यो में 33.14 लाख की राशि के लिये, विकासखण्ड राजपुर में 36 कार्यो में 35.20 लाख की राशि के लिये, विकासखण्ड सेंधवा में 64 कार्यो में 81.37 लाख की राशि के लिये, विकासखण्ड ठीकरी में 4 कार्यो में 5.85 लाख की राशि के लिये होगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें