उम्मीदों पर खरा उतरेगी आस्ट्रेलियाई टीम- क्लार्क - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 25 मार्च 2015

उम्मीदों पर खरा उतरेगी आस्ट्रेलियाई टीम- क्लार्क

michael clarke
आस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि गत चैंपियन भारत के खिलाफ गुरूवार को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में उनकी टीम अपने देश के क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। क्लार्क ने कहा 'आस्ट्रेलिया विश्व की नंबर एक टीम है इसलिए जाहिर तौर पर हमसे उम्मीदें जुड़ी हुई हैं और हमें सेमीफाइनल में इसपर खरा उतरने में कोई परेशानी नहीं होगी। हमें पता है कि दबाव में कैसा प्रदर्शन करना है और पाकिस्तान के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मुकाबले में टीम के खिलाड़ियों ने इसका शानदार उदाहरण भी पेश किया है।' 

उन्होंने कहा 'आस्ट्रेलियाई टीम में एक तरफ तो मेरे अलावा शेन वाटसन और मिशेल जॉनसन जैसे खिलाड़ी हैं जिन्हें विश्वकप में खेलने औैैैैर चैंपियन बनने का अनुभव है वहीं दूसरी तरफ जोश से भरे हुए बिल्कुल निडर युवा खिलाड़ी हैं जिनमें गजब की क्षमता है। हमारी टीम बेहद संतुलित है इसलिए हम सेमीफाइनल मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।' क्लार्क ने कहा 'इस मुकाबले को हम एक सामान्य मैच की ही तरह ले रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा विकेट लेना और अधिक से अधिक रन बनाना ही हमरी मुख्य रण्नीति होगी। पिछले कुछ समय से हम अपनी तैयारी में निरंतरता के साथ ही प्रदर्शन में सुधार कर रहे हैं और यही हमारे लिए जीत का मूलमंत्र है।

कोई टिप्पणी नहीं: