'बाजीराव मस्‍तानी' में 20 किलो का कवच उठाएंगी दीपिका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 23 मार्च 2015

'बाजीराव मस्‍तानी' में 20 किलो का कवच उठाएंगी दीपिका

bajirao-mastani-dipika
बॉलीवुड में लगातार हिट फिल्‍में देने वाली एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी अगली फिल्‍म 'बाजीराव मस्‍तानी' में 20 किलो के कवच के साथ तलवार चलाती नजर आएंगी।  इस फिल्‍म में प्रियंका चोपड़ा और हाल में मुंबई के एक पब  भीतर हुई मारपीट के मामले में गिरफ्तार चुके अभिनेता आद‍ित्‍य पंचोली  काम कर रहे हैं। बॉलीवुड में सबसे अलग पहचान रखने वाली  'डिंपल गर्ल' के नाम से मशहूर किंगफिशर गर्ल दीपिका पादुकोण अपनी आनेवाली फिल्म  'बाजीराव मस्‍तानी' में तलवारबाजी करते हुए दिखाई देंगी। इसके लिए उन्होंने ट्रेनिंग  है।  फिल्‍म निर्देशक संजयलीला भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्‍ट 'बाजीराव मस्‍तानी' में दीपिका पादुकोण पेशवा बाजीराव की पत्नी मस्‍तानी का किरदार निभाती नजर आएंगी।  इसलिए छहररी काया की धनी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को युद्ध मैदान पर 20 किलो वजनी कवच पहनकर तलवारबाजी करनी है।  हालांकि दीपिका के लिए 20 किलो के कवच को पहनना कोई दिक्‍कत तलब काम नहीं होगा क्‍योंकि वह अपनी पिछली फिल्‍म रामलीला में भी 30 किलो की ड्रेस पहन चुकी हैं।  

अब भी जारी है मार्शल आर्ट ट्रेनिंग
 'बाजीराव मस्‍तानी' में  फिल्‍म में अपने किरदार के साथ न्‍याय करनेऔर अपनी भूमिका को यादगार बनाने  के लिए दीपिका मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रही हैं।  इस ट्रेनिंग से दीपिका के तलवारबाजी सीन्‍स पर सकारात्‍मक असर पड़ेगा।  उल्‍लेखनीय है कि फिल्‍म डायरेक्‍टर संजय लीला भंसाली अपने ड्रीम प्रोजेक्‍ट में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. 

मस्‍तानी बनेंगी दीपिका
इस फिल्‍म में दीपिका के पेशवा बाजीराव के रोल में रणवीर सिंह नजर आएंगे जो इस फिल्‍म के लिए पहले ही तैयारी शुरु कर चुके हैं।  वहीं पेशवा बाजीराव की पहली पत्नी काशीबाई के रोल में प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाली हैं।  यह एक संयोग ही कहा जाएगा कि यह तीनो एक्‍टर्स भंसाली की पिछली फिल्‍म रामलीला में भी नजर आए थे।  इस फिल्‍म में प्रिंयका ने आइटम सॉंग किया था जो काफी चर्चित हुआ था। 



अशोक कुमार निर्भय 
वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक

कोई टिप्पणी नहीं: