ए. आई. एस. एफ. सी.बी.एस.ई. बारहवीं गणित का पेपर रद्द करने की मांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 21 मार्च 2015

ए. आई. एस. एफ. सी.बी.एस.ई. बारहवीं गणित का पेपर रद्द करने की मांग

  • केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री व सी.बी.एस.ई. निदेशक को पत्र भेजा, 
  • मैट्रिक कदाचार, शर्मनाक, शिक्षा मंत्री का बयान, गैर जिम्मेदाराना।

aisf logo
पटना:- आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ने 18 मार्च को हुई सी.बी.एस.ई. 12वीं के गणित का पेपर रद्द करने की मांग की है। संगठन ने उक्त परीक्षा में बड़ी मात्रा में आउट आॅफ सिलेबस प्रश्नोें को देखते हुए यह मांग की है कि इसकेा लेकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी व सी.बी.एस.ई. चेयरमैन को पत्र भी भेजा है। संगठन ने भेजे गए  पत्र में सवाल किया है कि 12वीं के तरूण छात्र-छात्राओं से सी.बी.एस.ई. क्या अपेक्षा करती है। आउट आॅफ सिलेबस प्रश्न पूछकर बोर्ड आखिर क्या जाहिर करना चाहती है। भेजे गये पत्र मंे संगठन ने कहा है कि छात्रोें के भविष्य के साथ खिलवाड़ को संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। 

ए.आई.एस.एफ. ने इस अन्याय के खिलाफ छात्रों से एकजुट होने को आहवान किया है। 
वहीं मैट्रिक की परीक्षा में निरंतर जारी कदाचार पर ए.आई.एस.एफ. ने राज्य सरकार एवं परीक्षा समिति की विफलता पर रोष जाहिर किया है। जारी कदाचार पर सूबे की छवि खराब होने से बचाने एवं मेधावी छात्रों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ पर पहल की बजाय शिक्षा मंत्री पी.के. शाही गैर जिम्मेदाराना बयान जारी कर रहे हैं। ए.आई.एस.एफ. ने कदाचारपूर्ण संम्पन्न सभी परीक्षा केन्द्रों को चिन्हित् कर पुनः परीक्षा कराने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं: