तीस्ता सीतलवाड़ की गिरफ्तारी पर रोक बरकरार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 19 मार्च 2015

तीस्ता सीतलवाड़ की गिरफ्तारी पर रोक बरकरार

गुलबर्ग सोसाइटी ट्रस्ट में हेराफेरी की आरोपी सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ और उनके पति जावेद आनंद फिलहाल गिरफ्तार नहीं किए जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इन दोनों की गिरफ्तारी पर लगाई रोक को बरकरार रखते हुए आरोपियों की अग्रिम जमानत की याचिका को और बड़े बेंच को सौंप दिया है.

गिरफ्तारी पर रोक के फैसले को आगे बढ़ाते हुए जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस आदर्श कुमार गोयल ने अग्रिम जमानत याचिका को बड़े बेंच के पास भेज दिया. कोर्ट ने कहा कि जब तक इस याचिका पर बड़े बेंच में सुनवाई नहीं होती तब तक गिरफ्तारी पर रोक जारी रहेगी. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने गुजरात पुलिस द्वारा सीतलवाड़ और उनके पति जावेद अहमद की गिरफ्तारी पर रोक लगाया था.

तीस्ता पर आरोप है कि उन्होंने गुजरात दंगा पीड़ितों के लिए जमा किए गए चंदे का दुरुपयोग किया. तीस्ता पर एक करोड़ 51 लाख रुपये के फंड के दुरुपयोग का आरोप है. ये पैसा दंगों से जुड़ा एक म्यूज़ियम बनाने के लिए जमा किया गया था. बताया जा रहा है कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके मुंबई और दिल्ली के ठिकानों पर छापा मारा है. यह म्यूजियम गुलबर्ग सोसाइटी में बनना था, जहां 2002 के दंगों में 60 लोग मारे गए थे. लेकिन म्यूजियम बनाने की योजना बाद में रद्द कर दी गई. गुलबर्ग सोसाइटी के 12 लोगों का आरोप है कि तीस्ता ने फंड का गलत इस्तेमाल किया.

कोई टिप्पणी नहीं: