आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले हंगामे, नारेबाजी और आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। मीटिंग के लिए गए योगेंद्र यादव और प्रशांत के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। केजरीवाल समर्थक पोस्टर बैनर लिए खड़े थे और नारेबाजी कर रहे थे। इसमें लिखा था, गद्दारों को पार्टी से बाहर करो। यहां तक कि योगेंद्र के साथ धक्कामुक्की की गई और अपशब्द भी कहे गए। योगेंद्र को बैठक के लिए अंदर तक नहीं जाने दिया गया। इस पर योगेंद्र बाहर ही कुछ समर्थकों के साथ धरने पर बैठक गए। उनके साथ प्रो. आनंद कुमार भी धरने पर बैठे हैं। इस बैठक में केजरीवाल गुट ने पार्टी के आंतरिक लोकपाल एडमिरल रामदास को आने से मना कर दिया गया है। इसकी वजह ये बताई गई है कि वो पार्टी के सदस्य और राष्ट्रीय परिषद में नहीं है। इसे लेकर योगेंद्र ने गहरी निराशा जाहिर की है।
योगेंद्र ने कहा कि पार्टी में जो रहा है वो बेहद निराशाजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है। सदस्यों को बैठक में शामिल होने नहीं दिया जा रहा है। मैं यहां तब तक खड़ा रहूंगा जब तक कि आखिरी सदस्य को मीटिंग के लिए प्रवेश नहीं करने दिया जाता। मुझे आज ही एडमिरल रामदास का पत्र मिला है जिसमें उन्होंने कहा है कि पार्टी महासचिव ने उन्हें बैठक में ना आने को कहा है। आप में आज आर-पार का दिन है। शुक्रवार को पार्टी में एक और स्टिंग बम फूटने के बाद से खुद पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल घिर गए हैं। इन्हीं चुनौतियों के बीच आज पार्टी की अहम बैठक है। बैठक की अध्यक्षता केजरीवाल करेंगे और इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें