दुर्घटनाग्रस्त डोर्नियर विमान के दूसरे लापता अधिकारी लेफ्टिनेंट अभिनय नागौरी का शव मिला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 27 मार्च 2015

दुर्घटनाग्रस्त डोर्नियर विमान के दूसरे लापता अधिकारी लेफ्टिनेंट अभिनय नागौरी का शव मिला

गोवा तट के पास प्रशिक्षण उड़ान के दौरान कुछ दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त हुए डोर्नियर विमान के लापता दूसरे नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट अभिनय नागौरी का शव विमान के मध्य से निकाला गया है.

इस युवा अधिकारी का शव मिलने के बाद नौसेना ने तलाश एवं बचाव अभियान समाप्त कर दिया है जो मंगलवार की रात को नौवहन निगरानी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद शुरू किया गया था. अधिकारी का शव गोवा लाया जा रहा है. कल एक अन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट किरण शेखावत का शव विमान के मध्य से निगाला गया था.

उल्लेखनीय है कि भारत का नौसैनिक निगरानी डोर्नियर विमान गोवा तट के दक्षिण पश्चिम तटीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें दो अधिकारियों की मौत हो गई थी जबकि कमांडर निखिल कुलदीप जोशी को बचा लिया गया था जिन्हें 4000 घंटा विमान उड़ाने का अनुभव है. नौसेना ने दो लापता अधिकारियों का पता लगाने के लिए वृहद तलाश एवं बचाव अभियान शुरू किया था जिसमें तटरक्षक बल के दो पोत समेत 12 जहाज और चार विमान शामिल थे.

कोई टिप्पणी नहीं: