पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रेणुका चौधरी के खिलाफ अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत खम्मम जिला पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है. रेणुका चौधरी के खिलाफ दायर शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने पिछले साल चुनाव से पूर्व एक स्थानीय नेता से विधानसभा टिकट दिलाने के नाम पर कथित रूप से 1.10 करोड़ रूपये लिए थे और जब इस व्यक्ति की पत्नी ने रूपये वापस मांगे तो उसके साथ गाली गलौच हुआ.
हैदराबाद में हाई कोर्ट के आदेश के बाद मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता बी कलावती ने आरोप लगाया था कि चौधरी ने उसके पति रामजी से वायरा विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने के मकसद से टिकट दिलाने के लिए रूपये लिए थे. खम्मम के सर्कल इंस्पेक्टर श्रीधर ने यह जानकारी दी. रामजी का निधन हो चुका है.
रेणुका चौधरी के अनुसार ‘‘यह पूरी तरह निराधार, झूठा और राजनीति से प्रेरित है. वह कभी अपनी जिंदगी में उस महिला से नहीं मिली.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें