छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (24 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 24 मार्च 2015

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (24 मार्च)

रोजगारमूलक आवासीय प्रषिक्षण 1 अप्रैल से   

chhatarpur map
छतरपुर/24 मार्च/भारतीय स्टेट बैंक के नौगांव स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण केंद्र में ग्रामीण क्षेत्रों के षिक्षित बेरोजगारों को निःषुल्क आवासीय रोजगारमूलक प्रषिक्षण प्रदान किया जाना है। प्रषिक्षण के लिये बीपीएल परिवारों के युवक-युवतियों का चयन किया जायेगा। प्रषिक्षण 5 ट्रेडों में दिया जायेगा। जिसके तहत 1 से 30 अप्रैल तक पुरूष प्रषिक्षणार्थियों को बेसिक कम्प्यूटर प्रषिक्षण दिया जायेगा। इसी तरह 3 से 23 अप्रैल तक पुरूष प्रषिक्षार्णियों को सेलफोन रिपेयरिंग, 25 से 30 अप्रैल तक मुर्गीपालन, 1 से 30 मई तक महिला प्रषिक्षार्णियों को बेसिक कम्प्यूटर प्रषिक्षण तथा 4 से 24 मई तक महिला प्रषिक्षणार्थियों को ड्रेस डिजायनिंग का प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा।     

निःषक्तजनों को सहायता अनुदान राषि स्वीकृत     

छतरपुर/24 मार्च/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने 6 वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग एवं मानसिक रूप से अविकसित निःषक्तजनों को माह मार्च 2015 से पांच सौ रूपये प्रति महीने की सहायता अनुदान राषि स्वीकृत की है। इन हितग्राहियों में नगरीय निकाय छतरपुर की 15 वर्षीया कु0 अंकिता तिवारी एवं नगर पंचायत, बड़ामलहरा के वार्ड क्रमांक 8 निवासी 13 वर्ष के आकाष बसोर षामिल हैं। इसी तरह जनपद पंचायत लवकुषनगर अंतर्गत रमझाला निवासी 62 साल के गंगिया कोरी, दिदवारा निवासी 12 साल के सुषील कुमार सेन, 15 साल के राजेष अहिरवार एवं 41 साल की कु0 लक्ष्मी चैरसिया, गुढ़ाकलां निवासी 7 साल की कु0 प्रीति उर्फ निषादेवी, कटियां निवासी 7 साल की कु0 आरती देवी यादव तथा लखरावनकलां निवासी 13 साल की कु0 मालती अहिरवार को सहायता अनुदान राषि स्वीकृत की गई है। 

डीपीआईपी का तीन दिवसीय रोजगार मेला कल से 

छतरपुर/24 मार्च/राज्य षासन के रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम के तहत डीपीआईपी परियोजना छतरपुर द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। रोजगार मेला बमीठा में 25 मार्च, बक्स्वाहा में 26 मार्च एवं बिजावर में 27 मार्च को आयोजित किया जायेगा। जिला रोजगार समन्वयक दिवाकर तिवारी ने बताया कि मेले में देष-प्रदेष की लगभग दर्जन भर प्रतिष्ठित कम्पनियां बेरोजगार युवाओं का योग्यता एवं अनुभव के आधार पर रोजगार के लिये चयन करेंगी। मेले में षामिल होकर रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक युवा वांछित दस्तावेजों के साथ मेला स्थल पर पहुंचकर षामिल हो सकते हैं। काउंसलिंग एवं अन्य जानकारी संबंधित मेला क्षेत्र के डीपीआईपी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। 

कम्प्यूटर प्रषिक्षण में उपस्थित होने के निर्देष

छतरपुर/24 मार्च/जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी कार्यालयों के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को जिला पंचायत के उपरी तल पर स्थापित क्षेत्रीय क्षमता संवर्धन केंद्र में वीडियो काॅन्फ्रेसिंग एवं यूनिकोड विषय का प्रषिक्षण प्रदान किया जाना है। प्रषिक्षण 27 मार्च को प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक प्रदान किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी के सचिव डाॅ. मसूद अख्तर ने समस्त एसडीएम को निर्देषित किया है कि वे संबंधित कर्मचारियों की प्रषिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिष्चित् करें। 

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का प्रथम सम्मेलन 26 मार्च को

छतरपुर/24 मार्च/ नवनिर्वाचित जिला पंचायत के पदाधिकारियों का प्रथम सम्मेलन  26 मार्च को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया है।  सम्मेलन में षामिल होने के लिये जिले के समस्त सांसद एवं विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: