मतदाता वोटर आई.डी. से मोबाईल नंबर एवं आधार कार्ड लिंक करायें, कलेक्टर ने की अपील
टीकमगढ़, 24 मार्च 2015। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा ने जिले के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि वह अविलंब अपने बीएलओ से संपर्क कर परिवार के समस्त मतदाताओं के आधार कार्ड दी जानकारी उपलब्ध करायें अथवा संबंधित तहसील कार्यालय में सीधे उपलब्ध कराये हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जिन मतदाताओं के वोटर आर्डडी में अशुद्धियां हैं, जैसे कि फोटो स्पष्ट नहीं हैं अथवा जन्म तिथि, उम्र सही अंकित नहीं है, के सुधार बाबत् रंगीन फोटोग्राफ सहित आवेदन पत्र संबंधित बीएलओ को उपलब्ध करायें। साथ ही आधार कार्ड नहीं होने पर ड्राईविंग लायसेंस/पेनकार्ड को लिंक कराया जा सकता हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल की वेबसाईट पर बने लिंक में जाकर मतदाता स्वयं आधार एवं मोबाईल नंबर की जानकारी लिंक करा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत त्रुटि-रहित मतदाता सूची तैयार करने के लिये वोटर आईडी से मोबाईल नंबर एवं आधार कार्ड को लिंक करने एवं मतदाता सूचियों को शुद्ध एवं प्रमाणिक किये जाने हेतु कार्यवाही प्रारंभ है। इस कार्य के लिये जिले में कुल 1181 बीएलओ नियुक्त किये गये हंै जो संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य कर रहे हैं। भारत निर्वाचन आय¨ग द्वारा त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने के लिये मतदाताअ¨ं के आधार नम्बर, म¨बाइल नम्बर क¨ व¨टर आईडी के साथ ज¨ड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। मतदाता निःशुल्क फ¨न नम्बर 1950 पर संपर्क कर तथा 51969 पर एसएमएस भेजकर नाम जुड़वा सकता है। सभी मतदाताअ¨ं के व¨टरकार्ड क¨ अब आधारकार्ड व म¨बाइल नम्बर के साथ ज¨ड़ा जायेगा। इससे मतदाता से संबंधित जानकारी एक ही साॅफ्टवेयर ईआरएमएस में दर्ज ह¨ जायेगी। इसके लिये सभी बीएलअ¨ क¨ अपने क्षेत्र के मतदाताअ¨ं की जानकारी संकलित कर वेण्डर के माध्यम से लिंक कराने के निर्देश दिए गए हैं। मतदाता आधार नम्बर मतदाता सूची में ज¨ड़ने के लिये वेबसाइट लिंक पर जाकर प्रदेश के 62690 बूथ लेवल अधिकारिय¨ं से अपने क्षेत्र के बीएलअ¨ क¨ जानें एवं उसे अपना आधार व म¨बाइल नम्बर प्रदान कर मतदाता सूची में लिंक कराया जा सकता है। इसी प्रकार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश की वेबसाइट पर बने लिंक में जाकर स्वयं आधार एवं म¨बाइल नम्बर की जानकारी भरें। काॅल सेंटर निःशुल्क फ¨न नम्बर 1950 पर संपर्क कर आधार एवं म¨बाइल नम्बर जुड़वायें। एसएमएस निःशुल्क एसएमएस 51969 पर भेजकर भी आधार एवं म¨बाइल नंबर जुड़वाये जा सकते हैं । मतदाता सहायता केन्द्र-मतदाता अपने व¨टर आईडी नम्बर, आधार नम्बर एवं म¨बाइल नम्बर की जानकारी अपने जिले एवं विधानसभा के मतदाता सहायता केन्द्र पर देकर लिंक करा सकते हैं।
मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के तहत, आर्थिक सहायता स्वीकृति
टीकमगढ़, 24 मार्च 2015। कलेक्टर श्री केदार शर्मा द्वारा तहसीलदार पृथ्वीपुर एवं प्रभारी अधिकारी राहत एवं संयुक्त कलेक्टर टीकमगढ़ की अनुशंसा एवं प्रकरण में संलग्न पुष्टि प्रमाण पत्रों से सहमत होते हुये मृतिका कस्तूरीबाई बेवा बालाराम यादव के वैद्य वारिस पुत्र काशीराम तनय स्व. बालाराम यादव निवासी ग्राम कुंवरपुरा तहसील पृथ्वीपुर जिला टीकमगढ़ म.प्र. को मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के तहत एक लाख दो हजार रूपये मात्र की आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृति की गई है। ज्ञातव्य है कि ग्राम कंुवरपुरा निवासी श्रीमती कस्तूरीबाई वेबा बालाराम यादव की कृषि कार्य करने के दौरान विद्युत मोटर चालू करते समय 8 जून 2014 को मृत्यु हो गई थी।
संचालक सैनिक कल्याण 26 मार्च को टीकमगढ़ आयेंगे
टीकमगढ़, 24 मार्च 2015। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, टीकमगढ़ ने बताया है कि मध्यप्रदेश राज्य सैनिक कल्याण भोपाल से संचालक ब्रिगेडियर आरएस नौटियाल (सेवा निवृत्त) 26 मार्च 2015 को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, टीकमगढ़ के वार्षिक निरीक्षण हेतु आ रहे है। श्री नौटियाल टीकमगढ़ प्रवास के दौरान कार्यालय का निरीक्षण करेंगे एवं इस अवसर पर वे टीकमगढ़ जिले के भूतपूर्व सैनिकों, आश्रितों एवं उनकी विधवाओं से मिलेगे। साथ ही वे 26 मार्च को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पूर्वान्ह 11 बजे से निराश्रित भतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं से कल्याण कारी योजनाओं के बारे में चर्चा करेंगे।
टीकमगढ़ में अंत्योदय मेले का आयोजन आज
टीकमगढ़, 24 मार्च 2015। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने बताया है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार 19 से जनपद पंचायत स्तर पर अंत्योदय मेले आयोजित किये जा रहे हंै। तदनुसार टीकमगढ में 25 मार्च को अंत्योदय मेला आयोजित किया जायेगा। इसी क्रम में जतारा में यह मेला 27 मार्च को आयोजित किया जायेगा।
कार्यशाला आज
टीकमगढ़, 24 मार्च 2015। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती ऋजुता चैहान ने बताया है कि बच्चों का लैंगिक शोषण से संरक्षण अधिनियम 2012 एवं साइबर क्राइम से महिलाओं का संरक्षण विषय पर दिवसीय कार्यालय का आयोजन 25 मार्च 2015 को जिला पंचायत सभाकक्ष में किया जा रहा है। यह कार्यशाला प्रात 11 बजे प्रारंभ होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें