- संस्थान के अन्य चार छात्र टाॅप टेन की सूची में शामिल
- गोविन्द का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इंडिया को आगे बढ़ाने का सपना, कहा नयी-नयी तकनीकी को ईजाद कर देश ही नहीं विश्व में भारत का बजायेंगे डंका
भदोही। ग्रेजुएट एप्टीच्यूट टेस्ट इन इंजिनियरिंग-गेट की परीक्षा में कालीन प्रौद्योगिकी संस्थान, भदोही के छात्र गोविन्द कुमार यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि संस्थान के अन्य चार छात्र टाॅप टेन की सूची में शामिल है। जिसमें अजय कुमार यादव का 6वां स्थान, शिवजी उमर का 8वां स्थान व रोचक राठौर का 10वां स्थान है। पूरे देश में इंजिनियरिंग, टेक्नोलाॅजी एंड साइंस ब्राचेज के लिए संपंन परीक्षा में श्री यादव ने प्रथम स्थान पर प्राप्त कर न सिर्फ संस्थान का बल्कि पूरी दुनिया में हाथ से बनी कालीनों के लिए विख्यात भदोही का भी नाम रोशन किया है। बातचीत में श्री यादव ने कहा कि वह एम टेक आईआईटी या आईआईएम से करेंगे। इसके अलावा डिग्री हासिल करने के बाद उनकी मंशा है कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इंडिया को आगे बढ़ाने के लिए देश में नयी-नयी तकनीकी को ईजाद करेंगे। और इस नयी तकनीकी से भारत ही नहीं विश्व केी उंचाईयों पर ले जायेंगे। श्री यादव सोनभद्र जनपद के रार्बट्सगंज निवासी है। संस्थान के निदेशक डा केके गोस्वामी ने इस सफलता के लिए छात्र व संस्थान के अध्यापकों को धन्यवाद करते हुए बताया कि इसके पहले भी संस्थान के एक छात्र ने गेट परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
संस्थान लगातार अपने मिशन पर चल रहा है और हर साल 40 से अधिक इंजिनियर देश को मुहैया करा रहा है। श्री गोस्वामी ने बताया कि गेट परीक्षा में संस्थान के तेरह छात्रों ने परीक्षा दी थीष् सभी अच्छे अंक हासिल किए है। जिसमें गोविन्द कुमार याव को प्रथम स्थान, अजय कुमार यादव को 6वां, शिवजी उमर को 8वां, रोचक राठौर को 10वां, इंद्रेश कुमार यादव को 46वां, अभिनव कुमार यादव 74वां, सी साई कुमार 78वां, देवानंद 85वां, अभिनेश चैबे 89वां, प्रियंका गुप्ता 98वां, ज्ञानेन्द्र मीना 194वां, अनिल कुमार 203वां व सूरत कुमार को 250वां स्थान मिला है। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग की परीक्षा देशभर में 31 जनवरी को आयोजित की गयी थी। इस बार इस परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर ने किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें