हिमाचल की विस्तृत खबर (22 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 22 मार्च 2015

हिमाचल की विस्तृत खबर (22 मार्च)

मुख्यमंत्री द्वारा सागर चन्द नैय्यर की मृत्यु पर शोक व्यक्त

शिमला, 22 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने पूर्व मंत्री श्री सागर चन्द नैय्यर जिनका देहावसान आज प्रात: उनके निवास स्थान चम्बा में हुआ, की मृत्यु पर शोक प्रकट किया है। वह 88 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि श्री नैय्यर एक नेक दिल इन्सान, अनुशासन प्रिय व्यक्तित्व और एक योग्य प्रशासक थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी मृत्यु से उत्पन्न कमी की भरपाई मुश्किल होगी। उन्होंने कहा कि उनका स्वर्गवास न केवल चम्बा जिले के लोगों, बल्कि राज्य के लिये एक बडी क्षति है। उन्होंने कहा कि एक प्रतिष्ठित राजनीतिज्ञ होने के अतिरिक्त, श्री नैय्यर को उनकी सादगी और निर्णय लेने की क्षमता के लिये भी जाना जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की राजनीति में उनके योगदान अविस्मरणीय है।  वीरभद्र सिंह ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की है और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी है।

तिब्बती लोग शरणार्थी नहीं, हमारे समाज का महत्वपूर्ण अंग हैं: कौल सिंह
  • विश्व भर में 55 चिकित्सा संस्थान कर रहे मानवता की सेवा

himachal news
धर्मशाला, 22 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। ‘‘तिब्बतियन समुदाय के लोगों को वर्तमान समय के संदर्भ में शरणार्थी कहना अप्रसंगिक है। यह हमारे समाज का महत्वपूर्ण अंग है‘‘यह उद्गार हिमाचल प्रदेश के राजस्व, विधि एवं स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ने तिब्बतियन शिक्षा संस्थान ‘‘ मेन तसी खंग‘‘ के 54 वें वार्षिक स्थापना दिवस पर धर्मशाला के मैेंकलोडगंज स्थित तिब्बतियन मेडीकल एंड अस्ट्रो इन्संचयूट ऑफ एच.एच.द दलाईलामा में आयोजित समारोह में अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में प्रकट करते हुये कहा कि तिब्बत के लोगों के हिमाचल प्रदेश में इनकी लम्बी अवधि की रियाईश के चलते अब यह लोग भी प्रदेश की संस्कृति का हिस्सा बन गये है। प्रतिवर्ष भारत व विश्व भर के लाखों श्रद्वालु व पर्यटक तिब्बती धर्मगुरू महामहिम दलाईलामा के दर्शनों व आशीष लेने हेतु यहां पधारते है। कौल सिंह ने इस अवसर पर जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेश सरकार को माननीय न्यायलय ने आदेश दिये थे कि जिस प्रकार सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाने के लिए स्थानीय लोगों पर कार्यवाही की जा रही है, उसी तर्ज पर तिब्बती शरणार्थीैयों के कब्जे भी हटाए जाये। प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग द्वारा केबिनेट में एक लीज पॉलसी निर्मित की गई जिसके अन्तर्गत जितने भी तिब्बतियों ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे किये है उनके कब्जे नहीं हटाये जायेंगे, लेकिन इन्हें प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित प्रपत्र को भर कर देना होगा, जिस पर प्रदेश सरकार कार्यवाही करके इन कब्जों को नियमित करने की प्रक्रिया अमल में लाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने अपने भाषण में तिब्बतियन चिकित्सा पद्वति के विषय में बोलते हुये कहा कि यह चिकित्सा पद्वति विश्व की श्रेष्ठतम चिकित्सा पद्वतियों में शुमार की जाती है और आज के परिवेश में यह एक अत्यंत लाभदायक, गुणकारी कारगर व सस्ती चिकित्सा पद्वति है, जिसमें बिना किसी साईड ईफॅैक्ट के मनुष्य की सभी बीमारियों का निदान सम्भव है। मौजूदा समय में विश्व भर में 55 तिब्बतियन चिकित्सा संस्थानों के माध्यम से मानवता की सेवा की जा रही है। अति गम्भीर बीमारियों का निदान भी तिब्बतियन चिकित्सा पद्वति द्वारा जड़ी-बूटियों के माध्यम से किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित डॉ राजेन्द प्रसाद मेडीकल कॉलेज, टांडा तथा इदिरा गांधी मेडीकल कॉलेज, शिमला में भी तिब्बतियन समुदाय मे लोगों के लिए के लिए एक-एक सीट अरक्षित है जबकि शीघ्र आरंभ होने वाले प्रदेश के तीन नये मेडीकल कॉलेजों में भी इनके लिए सीटें अरक्षित करने का प्रावधान किया जायेगा। कौल सिंह ने कहा कि तिब्बतियन चिकित्सा पद्वति के लिए प्रयुक्त किये जाने वाले औषधीय पौधों को उगाने के लिए अधिक उंचाई वाले सम्भावित क्षेत्रों में प्रदेश सरकार द्वारा 20 से 25 एकड़ भूमि तिब्बतियन संस्थान को लीज पर उपलब्ध करवाने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश बेहतर चिकित्सा उपलब्ध करवाने वाला अग्रणी प्रदेश है। विशेषतय: ग्रामीण स्तर पर चलाई जा रही विभिन्न चिकित्सा योजनाओं का ब्यौरा देते हुये उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि लोगों को उनके घर-द्वार पर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाये। इस अवसर पर 20 से 30 वर्ष तक तिब्बतियन चिकित्सा संस्थान में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले चिकित्सकों को स्वास्थ्य मंत्री द्वारा प्रमाण-पत्र, सम्मान-पत्र व ‘खाता‘ पहना कर सम्मानित किया जबकि तिब्बतियन निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री डॉ लोबसंग सांगेय सिक्कयोंग, अध्यक्ष तिब्बतियन पॉर्लीयमेंट पेन्पा टीसेंरिग ने भी विभिन्न सत्रों के प्रशिक्षु चिकित्सकों को प्रमाण-पत्र वितरित किये। इस अवसर पर प्रधानमंत्री डॉ लोबसंग सांगेय सिक्कयोंग ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा तिब्बतियन लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं व सहयोग के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह व उनकी सरकार का धन्यवाद किया, जबकि अध्यक्ष तिब्बतियन पॉर्लीयमेंट पेन्पा टीसेंरिग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ टी छेरिंग वांगचूक तथा निदेशक स्वास्थ्य ‘‘ मेन तसी खंग‘‘ ने तिब्बतियन चिकित्सा पद्वति के संदर्भ में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया कि 22 मार्च, 1961 को एक चिकित्सक के साथ आरंभ हुआ तिब्बतियन चिकित्सा पद्वति का यह पौधा 54 वर्ष के लम्बे सफर में पूर्णतया प्रगति की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर विधायक लाहौल स्पिति रवि ठाकुर,मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएम गुप्ता के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी व तिब्बतियन समुदाय के लोग उपस्थित थे।   

उत्तरी क्षेत्र भारोतोलन प्रतियोगिता का आयोजन शिमला के इन्दिरा गंांधी खेल परिसर में 23 मार्च से 25 मार्च  तक

धर्मशाला, 22 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। उत्तरी क्षेत्र भारोतोलन प्रतियोगिता का आयोजन शिमला के इन्दिरा गंांधी खेल परिसर में 23 मार्च से 25 मार्च  तक आयोजित किया जा रहा है ।  इस प्रतियोगिता में उत्तरी क्षेत्र के लगभग 400 महिला व पुरूष प्रतिभागी हिस्सा लेंगे ।   हिमाचल प्रदेश भारोतोलन  संघ के अध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानियां ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि शिमला में इस प्रकार का आयोजन पहली बार किया जा  रहा है ।  इस आयोजन का मुख्य मकसद प्रदेश के युवाओं में अपने शारीरिक और मानसिक व बौधिक  स्वास्थ्य के प्रति  आकर्षित करने का है  ।   श्री केवल सिंह पठानियां ने बताया है कि इस प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर, उत्तरांखण्ड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश राज्यों तथा चण्डीगढ और दिल्ली के महिला और पुरूष भारोतोलक भाग लेंगे ।  पठानिया ने बताया है कि 23 मार्च 2015 को प्रात: 11-30 बजे हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री विक्रमादिव्य सिंह इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ करेंगे ।  इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री हरीश जनारथा विषेश अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे ।  उन्होंने बताया है कि 24 मार्च 2015 को सांय 4-30 बजे वन मन्त्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी भारोतोलन प्रतियोगिता की महिला विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे ।   इस आयोजन के समापन समारोह की अध्यक्षता 25 मार्च 2015 को शहरी विकास मन्त्री श्री सुधीर शर्मा द्वारा प्रात: 11-30 बजे की जाएगी ।  श्री सुधीर शर्मा भारोतोलन के सभी विजयी   प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे । 

वीरभद्र सिंह प्रदेश को आर्थिक कंगाली की ओर धकेल रहे

धर्मशाला, 22 मार्च  ( विजयेन्दर शर्मा )। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह प्रदेश को आर्थिक कंगाली की ओर धकेल रहे हैं। गत दो वर्ष के कांग्रेस शासनकाल के दौरान प्रदेश में विकास की जो दुर्गति हुई है वह किसी से छिपी नहीं है।  देहरा में पत्रकारों को संबोधित करते हुये अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री का लक्ष्य मात्र भाजपा की ओर से मंजूर करवाई गई योजनाओं को किसी न किसी बहाने लटका कर विकास की गति को रोकना है। जिला कांगड़ा के लिए प्रस्तावित केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण में देरी के लिए मुख्यमंत्री व प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए अनुराग ने कहा कि सरकार भी जानती है कि सीयू के लिए सबसे उपयुक्त भूमि देहरा में उपलब्ध है लेकिन क्षेत्र के विकास को रोकने के लिए सरकार नित नए पैंतरे बदलकर जिला कांगड़ा के लोगों से भेदभाव कर उन्हें गुमराह कर रही है। चाहे सरकार कितने भी रोड़े अटका ले केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण देहरा में ही होगा। उन्होंने बिलासपुर में खुलने वाले हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण को लेकर भी सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी सरकार के रहते प्रदेश के युवाओं व बेरोजगारों का क्या भविष्य है। प्रदेश में रेलवे विस्तार पर चर्चा करते हुए सांसद ने कहा कि भाजपा के प्रयास से प्रदेश का पहली बार रेल बजट में इतनी धनराशि मिली है जिससे प्रदेश में रेलवे काविस्तार कर योजनाओं का सही आकलन हो सकेगा। ऊना से अम्ब-अंदौरा की रेलवे लाइन के विद्युतीकरण के लिए 17 करोड़ की राशि का प्रावधान करवाया है। प्रदेश के लिए विश्व बैंक के माध्यम से 500 करोड़ की योजना को मंजूरी दिलवाने के लिए वह प्रयत्नशील हैं। 

आई.सी.सी अध्यक्ष द्वारा की गई टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण
अनुराग ठाकुर ने टीम इंडिया के सैमीफाईनल में पहुंचने पर बधाई दी। इस दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि बंगलादेश और भारत के बीच हुए मैच पर आई.सी.सी अध्यक्ष द्वारा की गई टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है। गौरतलब है कि आई.सी.सी अध्यक्ष ने मीडिया में कहा था कि बंगलादेश और भारत के बीच हुए मैच में अम्पायर द्वारा कुछ गलत फैसले दिए गए जिस वजह से बंगलादेश की हार हुई।  

नरेन्द्र मोदी ने सत्ता हासिल करने के लिए देष की जनता के साथ झूठे वायदे कर गुमराह किया

himachal news
धर्मशाला, 22 मार्च  ( विजयेन्दर शर्मा )। आज हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने अपने प्रादेशिक दौरे के चलते ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जसवां परागपुर का दौरा किया। परागपुर पंहुचने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप अन्य कार्यकर्ताओं ने की प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर उनके ब्लॉक पर्यवेक्षक विक्रम षर्मा हिमाचल कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के चैयरमैन कर्नल धमेन्द्र पटियाल, सुरेन्द्र मनकोटिया सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जसवां परागपुर के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता हासिल करने के लिए देष की जनता के साथ झूठे वायदे कर गुमराह किया और देश में अच्छे दिन आयेगें का नारा देकर जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। प्रदेषाध्यक्ष ने कहा कि आज मोदी सरकार अपने द्वारा किये गये किसी भी वायदे को पूरा करने में पूरी तरह से नाकाम रही है।  कांग्रेस प्रदेषाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्व यूपीये सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण विधेयक देष के किसानों व गरिबों को बचाने के लिए लाया गया था परन्तु आज मोदी सरकार जो भूमि अधिग्रहण विधेयक को देष के गरिब किसानों से उनकी भूमि को छीन कर उद्योगपतियों को देने के लिए ला रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसका पूरजारे विरोध करेगी और भाजपा को कभी भी अपने मनसूबों मे कामयाब नही होने देगी। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस हमेषा से ही गरिबों की हितैशी रही है और हर वक्त गरिबों के साथ खडी है।  कांग्रेस प्रदेषाध्यक्ष ने कहा कि जसवां परागपुर क्षेत्र का जो भी विकास हुआ है वह कांग्रेस पार्टी की देन है। उन्होंने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर इस क्षेत्र से तीन बार सांसद बने है और इस क्षेत्र के विकास के लिए कुछ भी नही किया। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर कोई भी एक ऐसा कार्य या उपलब्धि बताए जो उन्होंने इस क्षेत्र के विकास के लिए किया हो।   प्रदेष कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने सभी कांग्रेसजनों को मिलजूल कर काम करने के लिए पे्ररित किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में निष्चित ही देष में कांग्रेस पार्टी वापसी होगी जिसके के लिए हम सब को एकजूट होकर काम करने की जरूरत है। ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहें कार्यो की सराहना की तथा कार्यकर्ताओं को आष्वस्त किया कि उनकी जो भी समस्याएं है उसे संगठन के माध्यम से सरकार तक पंहुचा कर उसका समाधान किया जाएगा।

पालमपुर होली को राष्ट्रीय दर्जा दिलाने का प्रयास: बुटेल

पालमपुर, 22 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। पालमपुर राज्य स्तरीय महोत्सव को राष्ट्र स्तर का दर्जा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। विधान सभा अध्यक्ष, श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने रविवार होली महोत्सव के सफल आयोजन पर आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यातिथि के रूप में लोगों को संबोधित करते हुए उक्त शब्द कहे।बुटेल ने कहा कि पालमपुर होली महोत्सव का पूरे भारतवर्ष में अपना विशेष स्थान है। उन्होंने कहा कि लोगों की अटूट आस्था और महत्व को देखते हुए हमे इसके उत्थान और विकास के लिए एकजुटता से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पालमपुर होली हमारी संस्कृति और लोक मान्यताओं से जुड़ा पर्व हैै। जिसमें पालमपुर उपमण्डल के लोग बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से आयोजित होने वाले इस पर्व में प्रत्येक वर्ग सहभागिता को भी सुनिश्चित किया जाता है। विधान सभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर समिति के सदस्यों को सम्मानित किया। एसडीएम पालमपुर एवं होली मेला समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र अत्री ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और राज्य स्तरीय होली महोत्सव में समिति के सदस्यों और लोगों के सहयोग के लिए अभार प्रकट किया।कार्यक्रम में नगर परिषद के अध्यक्ष बलवंत ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 मदन दीक्षित, व्यापार मण्डल अध्यक्ष सूरेंद्र सूद, मुकेश सूद, औंकार ठाकुर, सहित होली मेला समिति के सरकारी और गैर-सरकारी सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले विधान सभा अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत ग्वालटिक्कर में अनिल टुटानियां मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामैंट के समापन समारोह में शिरकत की और विजेता तथा उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। उन्होंने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्राप्त होने से उन्हें आगे बढऩे का मौका मिलता है। उन्होंने आयोजकों को टूर्नामैंट के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने क्रिकेट टूर्नामैंट के आयोजकों को 5 हजार, महिला मण्डल भवन कण्डकवाल टिक्कर को डेढ़ लाख, वार्ड न0 4 के महिला मण्डल रिपेयर को डेढ़ लाख, माता सोलहासुरगनी के लिए दो सोलर लाईटें देने की घोषणा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को खरास मोड़ में वर्षालय बनाने के आदेश दिये। कार्यक्रम में ग्वाल टिक्कर पंचायत की प्रधान बबिता ठाकुर, उपप्रधान देश ठाकुर, बीडीसी सदस्य अशोक कुमार, केसीसी बैंक के निदेशक संजीव राणा और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

टोल टैक्स बैरियरों वालों को डीसी ने दिए कड़े निर्देश , सभी हिदायतों का पालन करें , हर कर्मी के पास हो पहचान पत्र 

ऊना,  22 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। डीसी अभिषेक जैन ने आज टोल टैक्स बैरियरों की नीलामी के दौरान सभी टोल टैक्स बैरियर वालों को साफ हिदायत दी कि वे सभी अनिवार्य शर्तों की  कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित करें और लोगों के साथ शालीनता से व्यवहार करें। डीसी ने कहा कि टोल टैक्स के हर कर्मचारी के पास सहायक आबकारी व कराधान आयुक्त द्वारा सत्यापित फोटोयुक्त पहचान पत्र होना चाहिए , जिसे अपनी डयूटी के दौरान उसे पहन कर रखना होगा। साथ ही उसे निर्धारित रंग की बर्दी भी पहननी होगी ताकि उसकी पहचान अलग से नजर आए। उन्होंने कहा कि कई मीडिया कर्मियों सहित आम लोगों की उनके पास शिकायतें पहुंची हैं कि टोल टैक्स बैरियरों पर तैनात कर्मी अशिष्टता से पेश आते हैं और छुट्टे पैसे न होने का बहाना लगाकर या तो पूरी बकाया राशि नहीं लौटाते या फिर उसके एवज में टाफियां थमा देते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाही की जायेगी। डीसी ने विशेष रूप से मैहतपुर बैरियर पर ऐसी शिकायतें बहुतायत में मिलने का जिक्र किया और भविष्य में इन शिकायतों की पुनरावृति न होने की कड़ी चेतावनी दी।  उन्होंने मेहतपुर बैरियर पर जाम लगने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए दो तरफा टोल टैक्स रसीद काटने के निर्देश भी दिए ताकि वाहनों की लंबी कतार न लगे।  डीसी ने यह निर्देश भी दिए कि  टोल टैक्स बैरियरों पर टोल की दरों को ग्लो साईन बोर्ड में प्रर्दशित किया जाना चाहिए ताकि रात को दूर से भी नजर आएं। उन्होंने कहा कि बैरियरों पर सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील होने चाहिए ताकि आवश्यकता पडऩे पर उसकी फुटेज खंगाली जा सके। उन्होंने कहा कि टोल टैक्स बैरियरों की अलाटमैंट में तमाम शर्तों का लिखित में उल्लेख है , जिनकी उल्लंघना होने की सूरत में 5 हजार तक जुर्माना किया जा सकता है। उन्होंने आबकारी व कराधान विभाग के अमले को समय समय पर औचक निरीक्षण करने की हिदायत भी दी। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त सहायक आबकारी व कराधान पालमपुरख्, सहायक आयुक्त डा. राजीव डोगरा व सभी ईटीओ भी उपस्थित थे। 

समाज के लिए बेहतर कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए-राजेन्द्र राणा
  • शिव राम जन कल्याण समिति बंगाणा के वार्षिक समारोह में बोले राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष

ऊना,  22 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेन्द्र राणा ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। राजेन्द्र राणा आज जिला के बंगाणा के डुमखर में शिव राम जन कल्याण समिति, बंगाणा के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होने कहा कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों द्वारा कई अच्छे कार्य किए जा रहे हैं जिन्हे प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है ताकि वह दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा का कार्य कर सकें। उन्होने कहा कि सेवा का रास्ता कठिन है, जिसमें फूल के साथ कांटे भी होते हैं। लेकिन शिव राम जनकल्याण समिति के प्रयासों की प्रंशसा करते हुए कहा कि समाज में सम्मान पाने वालों में से सम्मान देने वाला होना सौभाग्यशाली बात है। उन्होने कहा कि हमें अपने कर्म ठीक रखने चाहिए तथा जीवन में अच्छे कार्य करते रहना चाहिए। उन्होने संस्था को समाज कल्याण के कार्यों के लिए अपना पूरा सहयोग प्रदान करने की बात भी कही। सीएचसी में डॉक्टरों के रिक्त पदों की मांग को सीएम के पास रखेंगें राजेन्द्र राणा ने कहा कि बंगाणा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरने तथा स्वास्थ्य शिविर लगाने को लेकर लोगों की बात वह मुख्य मंत्री वीरभद्र सिंह के पास रखेंगें। 

राजेन्द्र राणा ने दिए 51 हजार रूपये 
आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष ने समाज सेवा के क्षेत्र में किए जारे कार्यों को लेकर शिव राम जन कल्याण समिति को अपनी ओर सेे 51 हजार रूपये देने की घोषणा की।  इससे पहले संस्था के अध्यक्ष रूमेल कुमार ने शिव राम जनकल्याण समिति द्वारा समाज क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न कार्यों का ब्यौरा रखा तथा मुख्यातिथि सहित पंडाल में पहुंचे लोगों का आभार व्यक्त किया। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले 11 लोग सम्मानित किए कार्यक्रम में शिव राम जन कल्याण समिति की ओर से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वालों को राजेन्द्र राणा ने शाल टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय वॉलीवाल खिलाडी सुरजीत सिंह राणा, राष्ट्रपति सम्मान से पुरूस्कृत सेवानिवृत सैनिक करम सिंह, 62 बार रक्तदान करने वाले देवेन्द्र सिंह चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता दौलत राम शर्मा, छोटू राम शर्मा, बलदेव प्रसाद शास्त्री, मंगला देवी, राजकुमार, आरके जैन, मंगू खान तथा बैडमिंटन खिलाडी  दीपक पठानिया शामिल हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न महिला मंडलों  दरियां तथा युवक मंडलों को स्पोटर्स किट भी वितरित की।

करनैल राणा ने प्रस्तुत किए पहाडी गीत
कार्यक्रम में हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक करनैल राणा ने बाबा बालक नाथ की भेंट से शुरूआत करते हुए एक के बाद एक पहाडी गीत प्रस्तुत कर पूरे पंडाल को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में कुमारी एकता ने राधा तेरी चुनरी नामक गीत पर खूबसूरत डांस प्रस्तुत किया जबकि पल्लवी व सखियों ने पंजाबी गिददा तथा पीएआर मॉडल स्कूल डोहगी की छात्राओं ने डान्स प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में पूर्व विधान सभा उपाध्यक्ष राम दास मलांगड, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान वीरेन्द्र धर्मानी, एसडीएम बंगाणा मनोहर लाल, प्रधान बंगाणा चंद्र कुमार, हेमेन्द्र राणा, देश राज गौतम, अंजना धीमान, सुमित शर्मा, सुभाष धीमान, जोगेन्द्र ठाकुर सहित विभिन्न युवक एवं महिला मंडलों के पदाधिकारी एवं सदस्यगण, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित थे।

निर्धारित आरक्षित मूल्य से 7.55 प्रतिशत अधिक पर छूटी जिला के औल टैक्स बैरियरों की नीलामी

ऊना,  22 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। जिला ऊना के टोल टैक्स बैरियरों की नीलामी आज यहां डीसी अभिषेक जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई जो सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षित मूल्य से 7.55 प्रतिशत अधिक रही। गगरेट यूनिट की नीलामी प्रक्रिया के दौरान सबसे अधिक 5 करोड़ 76 लाख की बोली मोगा निवासी मानव कुमार ने दी। इस यूनिट का आरक्षित मूल्य 6 करोड़ 84 लाख निर्धारित था। मेहतपुर टौल टैक्स बैरियर की नीलामी पहले ही हो चुकी है जिसका आरक्षित मूल्य 6 करोड़ 70 लाख था और इसकी बोली 8 करोड़ 82 लाख में गई थी। इस अवसर पर आबकारी व कराधान विभाग के उत्तरी क्षेत्र के उपायुक्त हितेष शर्मा, शिमला हैडक्वाटर से पर्यवेक्षक के रूप में आए सहायक आबकारी व कराधान आयुक्त राकेश शर्मा , ऊना के सहायक आबकारी व कराधान आयुक्त डा. राजीव डोगरा व सभी ईटीओ उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: