राहत और बीमा राशि दी जाएगी पीडि़त किसानों को-सांसद श्रीमती स्वराज
अतिवर्षा, ओलावृष्टि से विदिशा जिले के जिन किसानों की फसलें क्षतिग्रस्त हुई है उन सभी को नियमानुसार राहत राशि और फसल बीमा की राशि दिलाई जाएगी। यह बात स्थानीय सांसद और केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने आज विदिशा जिले के ग्रामों का भ्रमण कर क्षतिग्रस्त फसलों का जायजा लेने के उपरांत किसानों से कही। सांसद श्रीमती स्वराज ने ग्राम गजारचक्क और ग्राम इकोदियाचक्क में किसानों से संवाद स्थापित कर उन्होंने कहा कि फसलों का नुकसान चाहें अतिवर्षा या ओलावृष्टि से हुआ है उन सभी खेतों का सर्वे किया जाएगा। सर्वे में पारदर्शिता के लिए टीम गठित की गई है जिसमें कृषि, राजस्व और ग्रामीण विकास विभाग के अमले को शामिल किया गया है। सर्वे दल की रिपोर्ट संबंधित पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा कराई जाएगी ताकि गांव के पीडि़त किसान सर्वे सूची का अवलोकन कर सकें। सर्वे के संबंध में आपत्तियां भी प्राप्त की जाएगी। जिनका समयावधि में निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, समाजसेवी श्री मुकेश टण्डन के अलावा कलेक्टर श्री एमबी ओझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी साथ मौजूद थे।
योजनाओं का क्रियान्वयन आंदोलन के रूप में करें-सांसद श्रीमती स्वराज
स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय विदेश मंत्री श्री सुषमा स्वराज ने रविवार को विदिशा के सर्किट हाउस में योजनाओं की संक्षिप्त समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे योजनाओं का लाभ सुपात्रों को दिलाने के लिए आंदोलन जैसी कारगर भूमिका निभाएं। जिले में प्रधानमंत्री जन धन योजना के लक्ष्य की पूर्ति निर्धारित अवधि से डेढ़ माह पहले की गई है जो प्रशंसनीय है। सांसद श्रीमती स्वराज ने कहा कि प्रत्येक तीन माह में जिला स्तरीय सर्तकता मूल्यांकन समिति की बैठक आहूत की जाती है जिसमें गहन समीक्षा विभागवार की जाती है। उन्होंने कहा कि जब भी योजना के क्रियान्वयन में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता हो तो उसमें प्रदेश ही नही वरन् विदिशा जिला अव्वल रहें यह मेरी इच्छा है और मुझे विश्वास है अधिकरीगण योजनाओं के क्रियान्वयन में मेरे विश्वास को ठेस नही पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार नई-नई योजनाओं को अंतिम रूप देती है किन्तु उसका मैदानी क्रियान्वयन अधिकारियों पर निर्भर होता है जिनके द्वारा अच्छे कार्य किए जाएंगे उन्हें सार्वजनिक स्थलों पर पुरस्कृत किया जाएगा वही लक्ष्यों की पूर्ति की तय अवधि में काम पूरा नहीं करने वालों से उन कारणों की जानकारी प्राप्त की जाएगी। यदि वे वैध हंै तो ठीक अन्यथा संबंधित अधिकारी पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। श्रीमती सुषमा स्वराज ने बताया कि विदिशा जिला पंचायत, जनपद पंचायत और जिले की चार ग्राम पंचायतों के द्वारा उत्कृष्ट कार्यो के आधार पर पुरस्कृत हेतु केन्द्र सरकार को प्रस्ताव प्राप्त हुए हंै। राष्ट्रीय स्तर पर उनकी समीक्षा की जा रही है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा द्वारा इससे पहले जिले में सड़कों के निर्माण, सिंचाई के लिए नहरों के माध्यम से टेल क्षेत्र तक पानी पहुंचाने, शासकीय स्कूलों में गुणवत्ता सुधार हेतु चयनित किए गए प्रत्येक विकासखण्ड में दस-दस माॅडल स्कूल, विभिन्न योजनाओं के लक्ष्यों की प्राप्ति इत्यादि के संबंध में संक्षिप्त रूप से जानकारी प्रस्तुत की गई। उनके द्वारा जिले में पदस्थ नवीन अधिकारियों का संक्षिप्त परिचय भी कराया। बैठक में स्थानीय विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, श्री मुकेश टण्डन के अलावा जिला पंचायत के सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र समेत विभिन्न विभागोें के अधिकारी मौजूद थे।
संत रविदास धर्मशाला निर्माण के लिए राशि देने की घोषणा
अखिल भारतीय रविदास वंशीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार को विदिशा के जालोरी गार्डन में सम्पन्न हुआ। जिसमें स्थानीय सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज भी शामिल र्हुइं। यहां उन्होंने कहा कि वर्तमान युग मेें वैवाहिक परिचय सम्मेलनों की उपयोगिता बढ़ती जा रही है। यह युग ऐसा है कि जिसमें युवक-युवतियाँ एक दूसरे से संवाद स्थापित कर शादी का निर्णय लेते हंै और उनके इस निर्णय का समाज साक्षी होता है। श्रीमती स्वराज ने अपनी सांसद स्वेच्छानिधि से विदिशा में रविदास धर्मशाला निर्माण के लिए पांच लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने आगामी सम्मेलन संत रविदास धर्मशाला में हो की अपेक्षा व्यक्त की।प्रदेश के नर्मदा घाटी विकास, सामान्य प्रशासन, विमानन राज्यमंत्री श्री लाल सिंह आर्य ने इस प्रकार के आयोजन को अतिमहत्पूर्ण बताते हुए कहा कि इससे सामाजिक एकता को बढ़ावा मिलता है। विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिजनों को भटकना नहीं पड़ता है। राज्यमंत्री श्री आर्य ने जिला मुख्यालय पर बनने वाली संत रविदास धर्मशाला के निर्माण हेतु शेष राशि हेतु मुख्यमंत्री जी से सम्पर्क कर दिलाए जाने का आश्वासन दिया। स्थानीय विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी ने कहा कि संत रविदास के द्वारा बतलाए गए मार्ग पर हम सबकों चलना चाहिए जिससे राष्ट्रीय एकता को बल मिलता है। उन्होंने संत रविदास धर्मशाला निर्माण हेतु दो लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। इससे पहले आयोजन समिति के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री विनोद अहिरवार ने बताया कि परिचय सम्मेलन में पांच सौ पचास युवक-युवतियों का पंजीयन किया गया था इसके अलावा 150 अतिरिक्त शामिल हुए। वैवाहिक परिचय सम्मेलन के दौरान 130 युवक-युवतियों में आपसी सहमति हुई है। आयोजन स्थल पर संत रविदास सेवा संघ समिति के जिलाध्यक्ष श्री छोटेलाल संभरवाल, समिति के सचिव श्री कुंजीलाल अहिरवार के अलावा अन्य पदाधिकारी और विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे।
भगवान मीनेष जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुईं सांसद
स्थानीय रामलीला ग्राउण्ड स्थित मीणा समाज की धर्मशाला में आयोजित भगवान मीनेष जयंती के कार्यक्रम में स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज शामिल र्हुइं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राजस्थान में मीणा समाज के द्वारा प्रगति की गई है ठीक वैसे ही प्रदेश के मीणा समाज के बंधु उन्नति करें। उन्होंने मीणा समाज में शिक्षा को बढ़ावा देेने के लिए विशेष प्रयास करने की अपेक्षा समाज के गणमान्य नागरिकों से की। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हंै। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के होनहार बच्चांे को विदेशों में शिक्षा-दीक्षा दिलाए जाने हेतु प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के लिए मुहैया कराए जा रहे उच्च शिक्षा ऋण की भूरि-भूरि प्रशंसा की। शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने सामाजिक एकता को और अधिक मजबूत बनाए रखने की बात कही। उन्होंने समाज के युवक-युवतियों से कहा कि वे शिक्षा अनिवार्य रूप से प्राप्त कर सामाजिक उत्थान में अपना योगदान देें। कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, समाजसेवी श्री मुकेश टण्डन, मीणा समाज धर्मशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री भवानी सिंह मीणा, श्री रामकिशन चैहान के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें