जम्मू-कश्मीेर विधानसभा में नेशनल कांफ्रेंस द्वारा पावर प्रोजेक्ट। का मामला उठाने पर हंगामा हो गया। हंगामा इतना बढ़ गया कि बात विधायकों के बीच हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गई। जनप्रतिनिधियों को इस तरह लड़ता देख सदन में मौजूद स्कूल के छात्र भी शर्मसार हो गए। राज्य के शिक्षा मंत्री नईम अख्तर ने इस घटना पर दुख प्रकट किया।
जम्मू-कश्मी्र विधानसभा में जब विधायकों के बीच हाथापाई हो रही थी, उस वक्त् सदन में कुछ स्कूल के छात्र भी मौजूद थे। सदन का यह नजारा देख स्कूल के बच्चों को काफी शर्मिंदगी महसूस हुई। एक स्कूल की छात्रा ने कहा, विधानसभा में अनुशासनहीनता को देख मुझे काफी निराशा हुई। ऐसा नहीं होना चाहिए था। जब विधायकों के बीच मारपीट हो रही थी, तक हमारे पूर्व मुख्यिमंत्री उमर अब्दुल्लाव भी सदन में मौजूद थे। मुझे उम्मीद थी कि वह इस हंगामे को शांत कराएंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
पीडीपी नेता और राज्य के शिक्षा मंत्री नईम अख्तुर ने भी विधानसभा में हुई इस घटना पर निराशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा,मैं बहुत बुरा महसूस कर रहा हूं कि हमने स्कूल के बच्चों के सामने सदन का ऐसा दृश्य पेश किया। मुझे नहीं लगता कि स्कूयल के छात्र विधानसभा से अच्छी यादें लेकर लौटे होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें