उत्तर प्रदेश में रायबरेली के बछरांवा रेलवे स्टेशन के पास आज देहरादून से वाराणसी जा रही जनता एक्सप्रेस के दो डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण 15 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा यात्रियों की हालत गंभीर है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार जनता एक्सप्रेस बछरांवा रेलवे स्टेशन के पास पहुंची ही थी कि इंजन से लगे उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गये। मौके पर पुलिस, प्रशासन और रेलवे के अधिकारी पहुंच गये हैं। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुआवजे ऐलान किया है। मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार का मुआवजा देने का एलान किया गया है। मुरादाबाद में हेल्पलाइन नंबर 0591-1072 जारी किया गया है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें