कुऐ मे डुबने दो भाईयो की मोत, छोटे को बचाने मे गई बडे भाई की जान
पारा--यहा से करिब पांच किलो मिटर दुर ग्राम खयडूबडी के तलाबपाडा फलिया मे बडी हदय विदारक घटना घटी।यहा कुऐ मे नहाने गए प्रेम बारीया के दो पुत्र अनिल 8वर्ष व मडीया 6 वर्ष की कुऐ मे डुबने से मोत होगई। बताया जाता हे कि दोनो भाई करिब दो बजे पहुचे जहा कुए की मुडेर का एक हिस्सा टुटा हुआ था ।इसी दोरान मडीया का संतुलन बिगड गया ओर वह कुए मे जा गिरा उसे डुबता देख बडा भाई उसे बचाने के लिए गया ओर वह भी डुब गया।सुचना मिलने पर ग्रामीणे ने कुए को खाली करवा कर शव कां निकलवाया इस दोरान पुलिस ने वहा मोके पर पहुच कर पंचनामा बनाकर झाबुआ कोतवाली मे मर्ग कायम किया।
समग्र स्वच्छता अभियान का आयोजन, ग्रामिणो को दिलवाई शोचालय निर्माण की शपथ
पिटोल---स्वच्छता चोपाल एवं षौचालय के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 20 मार्च 2015 को ख्याति फुडस सामुदायीक विकास कार्यक्रम के अन्र्तगत ग्राम नोगाव मे राष्टिय पेयजल स्वच्छता एवं जागरूकता का अभियान का आयोजन ग्राम पंचायत नोगाव मे किया गया जिसमे झाबुआ जिले के कुल 16 गाॅवों की महिलाओं एवं जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की षुरूआत षोषल इन्टरप्राईज मेनेजर श्री रघुवीर सिंह ठाकुर द्वारा स्वच्छता एवं षोचालयों की जरूरतों पर चर्चा से की गई। इसके बाद पी एच ई विभाग के उपयंत्री श्री पी के द्विवेदी द्वारा षुद्व पेयजल के लाभ एवं दुषित जल से होने वाली बिमारी के बारें मे बताया गया तथा लोगो से सुरक्षित जल पिने का आग्रह किया। इसके बाद मेघनगर जनपद की समंवयक श्री मति रजनी मेडा एवं झाबुआ जनपद समंवयक श्री सागर सिंह पचाया द्वारा लोगो को षोचालयों की जरूरते एवं सम्रग स्वच्छता अभियान के अन्र्तगत षौचालय निर्माण मे मिलने वाले सहयोग के बारे मे जानकारी दी इसके बाद लोगो ने अपने गाॅव एवं षहर मे षौचालय निर्माण की षपथ ली । अन्त मे नोगाव पंचायत के सचिव श्री प्रकाष वसुनिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत नोगाव कि सरपंच श्री मति लक्ष्मी पति दिपा मावी, छायन पंचायत सरपंच श्रीमति दुर्गा पति जुवानसिंह निनामा ,सहित सुखलाल पाल गा्रम बावडी एवं ख्याति फुडस सीनियर सुपरवायजर श्री अमरलाल वर्मा एवं समस्त स्टाफ मौजूद थे।
दि नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित झाबुआ के कार्य एवं प्रगति को भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी प्रबंधक अनिल कालभोरे द्वारा सराहना
झाबुआ ---झाबुआ जिले मे सेवारत झाबुआ एवं अलिराजपुर कार्यक्षैत्र मे पिछले 18 वर्षो के अल्प कार्यकाल मे आदिवासी जनसंख्या वाली दि नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ ने काफी प्रगति के आयाम छुए है, यह प्रषंसा रिजर्व बैंक इंडिया क्षैत्रिय कार्यालय भोपाल के प्रबंधक श्री अनिल कालभोरे ने अपने 10 दिवसीय सूक्ष्म निरीक्षण के बाद बैंक के संचालक मंडल की बैठक को संबोधित करते हुवे व्यक्त की । श्री कालभोरे ने कहा कि मैने अपने निरीक्षण के दौरान इस वर्ष 5 शहरी सहकारी बैंको का निरीक्षण कार्य पूर्ण किया है इसमे झाबुआ बैंक इन सभी बैंको से श्रैष्ठ रही है । बैंक का परफारमेन्स सराहनीय रहा है । इस आदिवासी जिले मे विषेषतः चांदी के आभूषण तारण पर दिये जाने वाले ऋण मे साहुकारो द्वारा आदिवासीयो का भयकंर शोषण होता है वही इस बैंक ने अपने स्वयं के ऋण का 90 प्रतिषत से अधिक ऋण चांदी के तारण पर दिया गया है और जिले के गरीब वर्ग के लोगो को साहूकारो के चुंगल से छुड़ाया है इस ऋण की अवधि 1 वर्ष होती है का पालन इस बैंक मे हुआ है । निरीक्षण अधिकारी ने बैंक प्रबंधक श्री प्रदीप त्रिपाठी एवं बैंक के मात्र 2 स्टाफकर्मी के होते जो कार्य किया है - वह प्रषंसनीय है रिजर्व बैंक के सभी नाम्र्स का शत प्रतिषत पालन हुआ है तथा बैंक अपने प्रारंभ काल से ही लाभ की स्थिति मे है । वित्तीय वर्ष 2013-14 के अंकेक्षण मे बैंक को ”अ” वर्ग प्रदान किया गया है । श्री कालभोरे ने सुझाव दिया कि बैंक हाउसिंग लोन, व्यवसायिक ऋण, वाहन ऋण का भी फैलाव करे ।श्री कालभोरे ने कहा कि रिजर्व बैंक के कड़े नियमो का भी बैंक ने पूर्णतः पालन किया है । बैंक ने साढ़े बाईस प्रतिषत धन वेष्ठन शासकीय प्रतिभूति मे किया है । आपने संचालक मंडल के सदस्यो के प्रष्नो का भी समाधान किया । प्रदेश के वरिष्ठ सहकारी नेता बैंक के संस्थापक अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण पाठक की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक मे श्रीमती किरण शर्मा, पुरूषोत्तम प्रजापति(उपाध्यक्ष), संचालक-गण शैलेष दुबे, विजय नायर, श्रीमती आषुका लोढ़ा, राजेन्द्र उपाध्याय, डाॅ. भगवानदास काबरा, नामदेव आचार्य, भैरूसिंह राठौर, पीटर बबेरिया आदि समस्त संचालक गण उपस्थित थे ।
किसान गेहूॅ खरीदी केन्द्र से उर्वरक भी ले सकते है, किसान अग्रिम भण्डारण योजना का ले लाभ
झाबुआ---खरीफ 2015 में कृषको को विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरकों की सहज सुलभता के उददेश्य से मध्यप्रदेश शासन के द्वारा रासायनिक उर्वरकों के अग्रिम भण्डारण की योजना संचालित है। उर्वरक अग्रिम भण्डारण योजना 01 मार्च 2015 से प्रभावशील है। योजना अन्तर्गत जिले में म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ मार्कफेड तथा जिले में कार्यरत प्राथमिक सहकारी साख समितियों में विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरकों का पर्याप्त मात्रा में भण्डारण किया गया है। जो कृषक अपनी खरीफ फसलों के लिए आवश्यक उर्वरक अग्रिम भण्डारण योजना अवधि के दौरान ही प्राप्त करेगे उन्हें इस पर ब्याज की छुट प्राप्त हो सकेगी। खरीफ मौसम के दौरान उर्वरक उठाने में विभिन्न प्रकार की असुविधाओं से बचने और उर्वरक की कीमत पर ब्याज की आकर्षक छूट का लाभ लेने के लिए किसान भाई अग्रिम भण्डारण योजना के तहत अपने क्षेत्र की प्राथमिक सहकारी साख समिति से तत्काल उर्वरक प्राप्त कर शासन की योजना का लाभ ले सकते है। अग्रिम भण्डारण पर होने वाले व्यय की प्रतिपूर्ति शासन के द्वारा की जावेगी। किसान असुविधा से बचने के लिये अग्रिम भण्डारित रासायनिक उर्वरक से अपनी आवश्यकतानुसार प्राप्त करने पर खरीफ 2015 में उर्वरक की कमी जैसी परेशानियों से बच सकेगे। जिले के कलेक्टर द्वारा भी किसान भाईयों से अग्रिम भण्डारण योजना का लाभ लेते हुए उर्वरक समय पूर्व प्राप्त करने की अपील की है। खरीफ 2015 के लिये झाबुआ जिले के लिये 01 मार्च 2015 से 31 मई 2015 तक का विपणनसंघ का डी.ए.पी. का 3300 मेट्रिक टन, काम्पलेक्स का 373 मेट्रिक टन, यूरिया का 7682 मेट्रिक टन, म्यूरेट आॅफ पोटाश का 770 मेट्रिक टन एवं सहकारी समितियों के लिये डी.ए.पी. का 2640 मेट्रिक टन, काम्पलेक्स का 298 मेट्रिक टन, यूरिया टन, यूरिया का 6402 मेट्रिक टन, म्यूरेट आॅफ पोटाश का 578 मेट्रिक टन एवं इसी प्रकर कृषको के लिये डी.ए. पी. का 1760 मेट्रिक टन, काम्पलेक्स का 224 मेट्रिक टन, यूरिया को 3841 मेट्रिक टन, म्यूरेट आॅफ पोटाश का 385 मेट्रिक टन कुल लक्ष्य रखा गया है। उपरोक्त लक्ष्य के विरूद्ध आज दिनांक तक विपणनसंघ में डी.ए.पी.का 1805 मेट्रिक टन, काम्पलेक्स का 125 मेट्रिक टन, यूरिया का 2561 मेट्रिक टन, म्यूरेट आॅफ पोटाश का 270 मेट्रिक टन का भण्डारण किया जा चुका है। इसी प्रकर जिले की सहकारी समितियों में आज दिनांक तक विपणनसंघ में पी.ए.पी. का 897 मेट्रिक टन, काम्पलेक्स का 103 मेट्रिक टन, यूरिया का 622 मेट्रिक टन, म्यूरेट आॅफ पोटाश का 83 मेट्रिक टन का भण्डारण किया जाकर उत्तरोत्तर भण्डारण कार्य निरंतर जारी है। किसानो की सुविधा के लिए कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रो पर उर्वरक भी रखवाने के लिये सहकारी बैंक के महाप्रबंधक श्री कुर्मी को निर्देशित किया है।
नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सदस्यों का प्रथम सम्मेलन आज 26 मार्च को
झाबुआ---म.प्र. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल से प्राप्त निर्देशों के तहत नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सदस्यों का प्रथम सम्मेलन दिनांक 26 मार्च 2015 को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत झाबुआ के परिसर में आयोजित होगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ धनराजू एस.ने बताया कि आयोजित प्रथम सम्मेलन में जिला पंचायत के वरिष्ठ सदस्य द्वारा समस्त सदस्यों को संकल्प का वाचन करवाया जाकर अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा पद गृहण किया जायेगा।
बैंक ऋण समय पर नियमानुसार चुकाये -- कलेक्टर
- स्वरोजगार योजना के उद्यमियों का सम्मेलन संपन्न
झाबुआ---मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिन युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण दिया गया। ऐसे युवाओं को ऋण योजना एवं बैंक ऋण लौटाने के संबंध में जानकारी देने के लिए उद्यमी सम्मेलन का आयोजन आज 25 मार्च को महा प्रबंधक उद्योग कार्यालय परिसर में किया गया। सम्मेलन में आये युवाओं को बताया गया कि बैंक ऋण की किश्ते समय पर नियमानुसार चुकाये। सम्मेलन को संबोधित करते हुए कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने कहा कि ऋण वितरण में इस वर्ष जिले का प्रदेश में प्रथम स्थान है यह एक उपलब्धि है किन्तु इसकी सफलता तभी मानी जाएगी जब उद्यमी अपना अच्छा स्वरोजगार स्थापित कर पायेगे। उद्योग विभाग आगे भी उन युवाओं के स्वरोजगार की स्थिति जानकर उन्हे मोटीवेट करते रहे। सम्मेलन को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस ने भी संबोधित किया। शासन की ऋण वितरण योजनाओं में अच्छा कार्य करने वाले बैंक शाखा प्रबंधको को प्रशंसा पत्र वितरित किये गये।
इन्हें मिला प्रशंसा पत्र
बैक आॅफ बडौदा के मुख्य प्रबंधक श्री मीणा, बैक आॅफ इण्डिया के उज्जवल कन्नौजिया, एस.एस.खान कैनरा बैंक, श्री बोहरा आर.आर.बी राणापुर, निरंजन गर्ग आर.आर. बी. उमरकोट के प्रबंधक को ऋण वितरण में सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा पत्र कलेक्टर ने प्रदान किये। सम्मेलन में एलडीएम श्री प्रीतेष पाण्डे ने बैंक से लोन प्राप्त करने एवं बैंक लोन को वापस करने संबंधी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। आर सेटी के निर्देशक श्री बंटालू ने आर सेटी द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में बताया। महाप्रबंधक उद्योग श्री मोरे ने उद्योग विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। उद्योग विभाग के हितग्राही को गाडी की चाबी भी कलेक्टर ने सौपी।
आज 25 मार्च से गेहूॅ खरीदी प्रारंभ
झाबुआ---आज 25 मार्च से गेहूॅ खरीदी केन्द्रो पर गेहूॅ खरीदी प्रारंभ हो गई है। शासन द्वारा 1450 रूपये प्रति क्विंटल की दर से गेहॅ खरीदा जा रहा है। किसान को उसके गेहूॅ का भुगतान बैंक खाते में किया जाएगा।
एसएमएस से दी गई जानकारी
जिले के किसान को किस दिन किस केन्द्र पर अपना गेहॅू विक्रय करना है इस संबंध में उसके मोबाइल पर खरीदी केन्द्र से एसएमएस से जानकारी भेजी गई है। अगले दो दिनों में जिन किसानो को गेहूॅ विक्रय करना है उनको दो दिन पूर्व एसएमएस कर दिये गये है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री खांन ने किसानो से अपील की है कि जिन किसानों को एसएमएस भेजे गये है वहीं किसान केन्द्र पर पहूचे ताकि अनावश्यक रूप से उन्हें खरीदी केन्द्र पर इन्तजार नहीं करना पडे।
सीर पर पत्थर मारकर की हत्या
झाबुआ--- फरियादी अंति पिता भजा डामर, उम्र 16 निवासी छोटी गोला ने बताया कि उसके पिता भजा व माही (मौसी) मनीषा, तीनों मोसा0 पर उसके मामा के गांव डुंगरा मिलने जा रहे थे तो उसकी माही व बां (पिता) दोनो आपस में गाली-गलौच कर झगडने लगे, डंूगरा के पास आरोपी भजा ने मो0सा0 रोक दी व उसकी माही(मौसी) मनीषा को पत्थर मारा, जो सिर पर लगा, जिससे मनीषा की मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 113/15, धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
छेडछाड़ का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ--- फरियादिया ने बताया कि वह शादी में से वापस घर आ रही थी। आरोपी अमरसिंह पिता रूग्गा उर्फ रूगनाथ निवासी रेलापाड़ा पीछे से आया व बुरी नीयत से पकड लिया व चिल्लाने पर भाग गया। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 109/14, धारा 354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें