अजादी के बाद देश का बंटबारा और उसके बाद त्रासदी के बीच पनपते प्यार को बखूबी से दर्शाया गया है, जी जिंदगी के नये शो ‘वक्त ने किया क्या हसीं सितम’ में। जो 23 मार्च सोमवार से शनिवार राम 8 बजे दर्शकोें के बीच है। वैसे तो इस कथानक को टीवी शो ‘तमश’,डिस्कवरी आफ इंडियाए फिल्म गर्म हवा,गदर एक प्रेम कहानी और पिंजर में भुनाया जा चुका है।यह दिल को छू लेने वाली इश्क की ऐसी दास्तां है,जो उन असंख्य लोगों की भावनाओं को दर्शाती है,जिससे होकर वह गुजरते है।
शो की कहानी आजादी से पूर्व 1946 की कहानी है,जब दोनों मुल्क एक थे। हसन, बानों से प्यार करते है,लेकिन बदलतें हालात दोनों को जुदा कर देते है। गदर में बानो का पूरा परिवार मारा जाता है,लेकिन परिस्थितियों के चलते उसे हालत किस मोड पर खडा कर देते है उसी का चित्रण है। शो के माध्यम से फवाद खान एक बार फिर से प्रेमी हसन के रूप में जिंदगी पर वापिसी कर रहे है। बानो के किरदार में सनम बलोच है। इस शो में समीना पीरजादा,अहसान खान,सबा कमर अरैर मेहरीन राहील सहित अनेक पाकिस्तानी कलाकार नजर आएंगें।जी जिंदगी की बिजनिस हेड प्रियंका दत्ता ने कहा ‘ इस रियल्टी शो में प्यार और जुदाई की जाटिल समस्याओं को बेहद खूबसूरती से दर्शाया गया है।जो आम दर्शको की पंसद कहा जा सकता है।
अशोक कुमार निर्भय
वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें