मलेशिया में तीन संपादकों समेत पांच मीडियामकर्मी राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 मार्च 2015

मलेशिया में तीन संपादकों समेत पांच मीडियामकर्मी राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार

journalist-arrested-in-maleshia
मलेशिया की पुलिस ने एक मलेशियाई मीडिया समूह के तीन संपादकों समेत समूह के पांच कर्मचारियों को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह जानकारी वकीलों और अधिकारियाें ने दी। मीडिया कंपनी ने बताया कि पुलिस ने समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हो के टैट और द मलेशियन इनसाइडर न्यूज पोर्टल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जहाबर सादिक को आज उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वे थाने में बयान देने के लिये आये थे। पुलिस प्रमुख खालिद अबु बकर ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है लेकिन इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है। उन्हें आज रात भर जेल में रखा जाएगा।

इससे पहले पुलिस तथा मलेशियन कम्युनिकेशंस एन्ड मल्टी मीडिया कमीशन के अधिकारियों ने कल मलेशियन इनसाइडर पोर्टल के कार्यालय पर छापा मारकर पोर्टल के प्रबंध सम्पादक लियोनेल मोरेस, फीचर सम्पादक जुल किफली सुलोग तथा मलय समाचार सम्पादक अमीन इसकंदर को हिरासत में लिया था। उन्हें भी राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कार्यालय के कई कम्प्यूटरों तथा अन्य सामान को भी जब्त कर लिया। इन सभी की गिरफ्तारी एक समाचार रिपोर्ट को लेकर की गयी है। इस मामले में इन्हें सजा इस्लामी कानून के अन्तर्गत दी जायेगी।

उनके वकील ने बताया कि मजिस्ट्रेट ने संपादकों को रिमांड पर लेने की अपील ठुकरा दी है। सेंटर फार इंडिपेंडेंट जर्नलिज्म और साउथइस्ट एशियन प्रेस अलायंस ने संपादकों को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग की है। मलेशिया की पुलिस ने पिछले वर्ष अगस्त से राजद्रोह मामले में कयी गिरफ्तारियां की हैं । इनमें विपक्षी नेता भी शामिल हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: