हिमाचल की विस्तृत खबर (31 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 मार्च 2015

हिमाचल की विस्तृत खबर (31 मार्च)

सन्त लाल शर्मा  सेवानिवृत

शिमला, 31 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)।  हिमाचल प्रदेश मैडिकल आॅफिसर एसोसिएशन ने हिमाचल प्रदेश मेडिकल आॅफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा0 सन्त लाल शर्मा जोकि हि0प्र0 स्वास्थ्य सेवाऐं विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत थे के सेवानिवृत होने पर उनके सुखमय जीवन की कामना की है। एचएमओके के उपाध्यक्ष डा0 यशपाल रान्टा, डा0 संगीत ढिलों महासचिव जीवानन्द चैहान, कोषाध्यक्ष डा0 दीपक कैन्थला, प्रेस सचिव डा0 सुशील शर्मा आदि ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुऐ कहा कि डा0 सन्त लाल शर्मा ने एसोसिएश्न को जो सेवाऐं दी उसके लिए एसोसिएशन उनकी सदैव आभारी रहेगी। उन्होंने उम्मीद जताई की भविष्य में भी एसासिएशन को उनका बहुमुल्य मार्गदर्शन मिलता रहेगा। उल्लेखनिय है कि डा0 सन्त लाल शर्मा स्वाथ्य सेवाऐं विभाग के संयुक्त निदेशक के पद से आज सेवानिवृत होंगें। स्वास्थ्य निदेशालय अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। डा0 सन्त लाल शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग में लगभग 33 वर्ष तक अपनी सेवाएं दी। 

जनसम्पर्क कर्मी सुमन शर्मा व साधु सेवानिवृत

himachal news
ऊना, 31 मार्च   (विजयेन्दर शर्मा)।  जिला लोक सम्पर्क कार्यालय में कार्यरत सहायक रेडियेा अभियन्ता सुमन शर्मा व चतुर्थ श्रेणी कर्मी साधु राम विभाग में करीब तीन दशक तक सराहनीय सेवाएं देने के बाद आज सेवानिवृत हो गए। इस अवसर पर जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय के समूचे स्टाफ ने  दोनो जनसम्पर्क कर्मीयों के सम्मान मे विदाई समारोह आयोजित किया जिनमें उनके विभाग में लंबे समय तक प्रदान की गई सेवाओं की सराहना की गई। इस अवसर पर उन्हे स्टाफ ने उपहार भी प्रदान किए। विदाई कार्यक्रम में दोनों सेवानिवृत हुए जन सम्पर्क कर्मियों के परिवार के सदस्य व सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी ओपी शर्मा भी उपस्थित थे। 

एआरओ हमीरपुर द्वारा छोटी गाडिय़ों के लिये दर निविदाएं आमंत्रित
  • गाडिय़ों को किराए पर लेने के लिये  निविदाएं आमंत्रित

हमीरपुर, , 31 मार्च   (विजयेन्दर शर्मा)।  भर्ती निदेशक , हमीरपुर थल सेना भर्ती कार्यालय स्थित हीरा नगर द्वारा छोटी गाडिय़ों को किराए पर लेने के लिये सरकारी पंजीकृत इच्छुक पार्टियों से मोहरबंद दर निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। उन्होंने बताया कि दर  निविदाएं 14 अप्रैल तक कार्यालय में पहुंच जानी चाहिए।  उन्होंने कहा है कि अधिक जानकारी के लिये  14 अप्रैल से पहले किसी भी कार्य दिवस समय में या दूरभाष संख्या 01972- 222214 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। 

वाहन चालक हुए सेवानिवृत,  गोपाल कृष्ण  वाहन चालक के पद से  सेवा निवृत

himachal news
हमीरपुर, , 31 मार्च   (विजयेन्दर शर्मा)।  सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग में 27 वर्ष तक ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने कार्य को निभाते हुए गोपाल कृष्ण, वाहन चालक आज  जि़ला लोक सम्पर्क अधिकारी, हमीरपुर के कार्यालय से नियमित  वाहन चालक के पद से  सेवा निवृत हो गये। गोपाल कृष्ण  ने 23 फरवरी 1988 को सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के जिला लोक सम्पर्क  विभाग कूल्लू के कार्यालय से अपनी सेवाएं आरम्भ की थीं।  गोपाल कृष्ण ने अपने सेवाकाल में विभाग की कार्य प्रणाली प्रचार-प्रसार के तहत आने वाले सभी कार्यों को अपना  नैतिक कर्तव्य समझते हुए निभाया । जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय द्वारा उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी तथा भविष्य में उनके स्वस्थ स्वास्थ्य की मंगलकामना की। इस अवसर पर जिला लोक सम्पर्क अधिकारी, विनय शर्मा ने कहा कि विभाग की तरफ से उन्हें आगे भी हर संभव यथायोग्य सहयोग प्रदान किया जाता रहेगा। इस मौके पर कार्यालय के  सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी मीना बेदी, सहायक रेडियो अभियंता टेक चंद गुलेरिया, वरिष्ठ सहायक संजीव जसवाल, पी0ए0 कुशल कुमार, टी0ए0 देवेन्द्र बंसल, निर्दोष कुमार, पी0ओ0 राजेश, लिपिक देवेन्द्र पठानिया, बबीता चौधरी, हेम राम, देश राज , राम चंद, श्रीकांत, निशंात , सोनी और सुखदेव ने भी गोपाल के सुखमय भविष्य की मंगल कामना की। इस मौके के सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से संयुक्त निदेशक के पद से सेवा निवृत राजेन्द्र राजन भी उपस्थित रहे

मौहल व अलेउ में नो पार्किंग जोन घोषित

कुल्लू   , 31 मार्च   (विजयेन्दर शर्मा)।  मौहल के नेचर पार्क के साथ लगते नेशनल हाइवे के किनारे भारी वाहनों की पार्किंग पर पूर्णतयः रोक लगा दी गई है। इसी प्रकार मनाली के निकट अलेउ में स्थित पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान के संपर्क मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस सिलसिले में मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 के तहत अधिसूचना जारी करते हुए जिला दंडाधिकारी राकेश कंवर ने बताया कि इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिसूचना जारी होते ही ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। 

मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति के युवाओं की भर्ती 10 अप्रैल से पावंटा साहिब के तारूवाला में आयोजित की जाएगी भर्ती रैली

कुल्लू   , 31 मार्च   (विजयेन्दर शर्मा)।  मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले के युवाओं के लिए थल सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका है। सेना भर्ती कार्यालय मंडी की ओर से इन जिलों के युवाओं के लिए सीनियर सेकेंडरी स्कूल तारूवाला, पावंटा साहिब (जिला सिरमौर) के मैदान में दस से चौदह अप्रैल तक भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली में सैनिक सामान्य डयूटी और सैनिक लिपिक व स्टोरकीपर तकनीकी पदों के लिए भर्ती की जाएगी। सेना भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल अमरजीत वासदेव साहब ने बताया कि रैली के पहले दिन दस अप्रैल को मंडी सदर, चच्योट और बल्ह तहसील के युवाओं की भर्ती होगी। 11 अप्रैल को सुंदरनगर, पधर और थुनाग के युवा भर्ती किए जाएंगे। 12 अप्रैल को संधोल, सरकाघाट और लडभड़ोल तहसील के युवा अपना भाग्य आजमा सकते हैं। 13 अप्रैल को जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति की सभी तहसीलों तथा मंडी जिला की जोगिंद्रनगर तहसील के युवाओं की भर्ती होगी। सैनिक सामान्य डयूटी के पदों के लिए दस अप्रैल 1994 और नौ अक्तूबर 1997 के बीच जन्में युवा पात्र होंगे। सैनिक लिपिक व स्टोरकीपर तकनीकी पद के लिए दस अप्रैल 1992 और नौ अक्तूबर 1997 के बीच पैदा हुए युवा अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय मंडी के दूरभाष नंबर 01905-222287 पर संपर्क किया जा सकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं: