केजरीवाल पर फैसला राष्ट्रीय परिषद में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 26 मार्च 2015

केजरीवाल पर फैसला राष्ट्रीय परिषद में

kejriwaal-aap-convenor
आम आदमी पार्टी (आप) में जारी घमासान के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पार्टी के संयोजक पद से हटाने पर फैसला 28 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में होगा। पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की आज शाम श्री केजरीवाल के निवास पर हुई बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने कहा कि श्री केजरीवाल को संयोजक पद से हटाने पर कोई फैसला राष्ट्रीय परिषद ही कर सकती है। 

उन्होंने कहा कि श्री योगेन्द्र यादव और श्री प्रशांत भूषण के इस्तीफे को आज स्वीकार कर लिया गया । उन्होंने कहा कि इन दोनों नेताओं ने 17 मार्च को पीएसी से इस्तीफा दे दिया था। श्री विश्वास ने कहा कि इन्होंने अपने इस्तीफे में जो मांगें उठाई थीं, पार्टी ने उन्हें स्वीकार कर लिया है। इस बीच श्री यादव ने इस्तीफे की खबर पर हैरानी जताते हुए कहा कि जो लोग उनके इस्तीफे की बात कर रहे हैं वे ऐसा पत्र दिखाएं।

कोई टिप्पणी नहीं: