भारत रत्न से सम्मानित हुए मालवीय, आडवाणी और बादल को पद्म विभूषण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 30 मार्च 2015

भारत रत्न से सम्मानित हुए मालवीय, आडवाणी और बादल को पद्म विभूषण

madan-mohan-malviya-awarded-bharat-ratna
सोमवार को राष्ट्रपति भवन में हुए समारोह में पंडित मदन मोहन मालवीय को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके पौत्र ने लिया। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों ही हस्तियों को उनके योगदान के लिए पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कार भी दिए गए। सेरिमनी में सबसे पहले पंडित मदन मोहन मालवीय को मरणोपरांत देश के सबसे बड़ा नागरिक सम्मान भारत रत्न दिया। मालवीय के पौत्र ने यह सम्मान लिया। इसके बाद पद्म विभूषण पुरस्कार दिए गए। बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी, पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल और स्वामी रामभद्राचार्य समेत अन्य को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। इस बार पद्म विभूषण के लिए नौ नामों की घोषणा हुई थी, जिनमें बॉलिवुड स्टार अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार शामिल हैं।

इसके बाद पद्म भूषण पुरस्कार दिए गए। रेसलर सुशील कुमार के कोच सतपाल, सीनियर पत्रकार रजत शर्मा समेत अन्य को यह सम्मान दिया गया। इस बार 20 लोगों को पद्म भूषण पुरस्कार दिया गया है। आखिर में राष्ट्रपति ने पद्मश्री पुरस्कार दिए। लेखक प्रसून जोशी और फिल्मकार संजय लीला भंसाली यह पुरस्कार पाने वाले 75 लोगों की लिस्ट में शामिल थे। साहित्य, कला, शिक्षा, चिकित्सा और खेल समेत अन्य कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को इन पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है। गौरतलब है कि इस बार 10 विदेशी नागरिकों को विभिन्न पद्म पुरस्कार के लिए चुना गया था, जिनमें माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी (पद्म भूषण) भी शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: