कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विश्व की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनने के लिए आज साइना नेहवाल की सराहना की और कहा कि साइना ने दिखा दिया है कि भारतीय किसी से पीछे नहीं हैं. सोनिया ने साइना को लिखे पत्र में उनकी शानदार उपलब्धि पर देश के गर्व और खुशी को साझा किया.
सोनिया ने अपनी ओर से साइना को हार्दिक बधाई भेजते हुए कहा कि ‘‘यह आपकी प्रतिभा और क्षमता, आपकी तपस्या और प्रशिक्षण तथा इन सबसे बढ़कर आपके साहस और संकल्प का सम्मान है.’’ उन्होंने लिखा, ‘‘आपने दिखा दिया कि भारतीय किसी से कम नहीं हैं. आप लाखों लड़कियों और लड़कों के लिए एक उदाहरण हैं जो श्रेष्ठता एवं सफलता का ख्वाब देखते हैं.’’ सोनिया ने साइना के माता-पिता को भी शुभकामनाएं भेजीं.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें