नीतीश आज प्रधानमंत्री से मिलेंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 26 मार्च 2015

नीतीश आज प्रधानमंत्री से मिलेंगे

सियासी मतभेद के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच अहम मुलाकात होगी। दोनों राजनेता बिहार के आर्थिक और विकास मुद्दों पर महत्वूपर्ण चर्चा करेंगे। नीतीश पीएम से 7, रेसकोर्स स्थित उनके आधिकारिक निवास पर दोपहर साढ़े 12 बजे मिल सकते हैं। संभावना है कि इसी वर्ष बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी नीतीश को राज्य के लिए कोई सौगात भी दे सकते हैं। पीएम के साथ मुलाकात के बाद बिहार के मुखिया नीतीश दोपहर डेढ़ बजे दिल्ली सचिवालय में राज्य के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मिल सकते हैं।

  'स्वच्छ गंगा अभियान' को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। नेशनल गंगा रिवर बेसिन अथॉरिटी की इस बैठक में बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और झारखंड के मुख्यमंत्रियों को बुलाया गया है। जल संसाधन मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में गंगा नदी की सफाई के लिए जो नया रोडमैप तैयार किया जा रहा है, उसको पीएम मोदी के सामने पेश किया जाएगा। पांचों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस संबंध में राय ली जाएगी कि वे केंद्र से किस प्रकार की मदद की उम्मीद करते हैं।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बजट सत्र के दौरान सदन में कहा था कि गंगा में 144 नाले जो सीवेज प्रवाह करते हैं। इनमें सबसे ज्यादा 54 पश्चिम बंगाल में हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 51, बिहार में 25 और उत्तराखंड में 14 नाले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: