सीबीआई ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के सिलसिले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ एक मामले में अदालत में तीसरी बार ‘क्लोजर’ रिपोर्ट दाखिल की है. इस मामले में अदालत ने आज पीड़ित को नोटिस जारी किया. पीड़ित के वकील ने जांच एजेंसी द्वारा मामला बंद करने संबंधी रिपोर्ट दाखिल किए जाने का विरोध करते हुये सवाल किया कि क्यों यह ‘गोपनीय’ तरीके से किया गया.
सीबीआई ने कहा कि एक सत्र अदालत के निर्देश पर उसने मामले में और जांच की और इसे बंद करने के लिये रिपोर्ट दाखिल की है. अप्रैल 2013 में एक सत्र अदालत ने मामला बंद करने के लिये दाखिल सीबीआई की रिपोर्ट खारिज करते हुए इसमें और जांच करने का निर्देश दिया था. सीबीआई पहले भी मामले को बंद करते हुए टाइटलर को दो बार क्लीन चिट दे चुकी है.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें