पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 30 मार्च 2015

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मार्च)

मंत्री सुश्री मेहदेले ने दी उपचार सहायता

पन्ना 30 मार्च 15/सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, ग्रामोद्योग, मछली पालन, विधि एवं विधायी कार्य ने स्वैच्छानुदान मद से जरूरतमंदों को उपचार के लिए सहायता राशि दी है। उनकी अनुशंसा पर कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने यह राशि मंजूर की है। उन्होंने संबंधित तहसीलदारों कोे सहायता राशि के तत्काल वितरण के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी हितग्राहियों से संबंधित तहसील कार्यालय में बैंक खाते की जानकारी देकर सहायता तत्काल प्राप्त करने का अनुरोध किया है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत झिन्ना के आशाराम पटेल, ग्राम भापतपुर कुर्मियान के रूद्र प्रताप सिंह, ग्राम कुडार के कमलेश कुमार विश्वकर्मा, ग्राम तरौनी के राजेश कुमार तिवारी, रामबाबू यादव, ग्राम मनौर की श्रीमती सुन्ती बाई, ग्राम भैरहा बजरंगपुर के देशराज, श्रीमती अनारकली एवं ग्राम माधोगंज की कु0 वंदना पाल को 2-2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। इसी प्रकार ग्राम हरसैनी के संतोष कुमार, ग्राम जैतपुर की कु0 प्रियंका पाल, ग्राम उदयपुर की धन्नी कोरी, ग्राम लक्ष्मणखेडा के कामता, ओम प्रकाश लोध, चेतन प्रजापति, ग्राम रक्सेहा के हराधन, पन्ना निवासी नूरूनिशा, ग्राम सिद्धपुर की बंदरी बाई पटेल, रामप्रकाश पटेल, भूपत प्रसाद पटेल, राजकरण पटेल, अरविन्द पटेल, सीताशरण पटेल, पन्ना निवासी शुभव बढौलिया को 2-2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। ग्राम कौरवपुर के कामता प्रसाद विश्वकर्मा, ग्राम पडकी के विजन राय, ग्राम अहिरगंवा के दिनेश वर्मन, कामाख्या, श्रीमती सुनीता मजूमदार, स्वपन वर्मन, ग्राम उडकी की किरण मण्डल, सुशांत विश्वास तथा ग्राम बरकोला के राम सजीवन को 2-2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है।

मीडिएशन विषय पर कार्यशाला सम्पन्न

panna news
पन्ना 30 मार्च 15/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण श्री के.के. त्रिपाठी के निर्देशन में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सभागार में गत दिनों मीडिएशन (मध्यस्थता) विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि सी.जे.एम. पन्ना श्री यादव जबकि अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री जे.के. राव तैलंग ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यायाधीश एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अरविन्द शर्मा तथा न्यायाधीश श्री रविन्द्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर श्री यादव ने मध्यस्थता के बार में बताते हुए विवादों को निपटाने की सरल एवं निष्पक्ष आधुनिक प्रक्रिया बताया। न्यायाधीश श्री रविन्द्र शर्मा ने सद्भावनापूर्ण वातावरण में विवादों का समाधान निकालना तथा स्वैच्छा से मामलों के निराकरण की सरल प्रक्रिया बताया। साथ ही सभी प्रकार के झंझटों से मुक्त इनके द्वारा हुए निराकरण को बताते हुए मीडिएटर कौन हैं ? की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने मध्यस्थ अधिकारी की भूमिका और कार्यो के साथ साथ इस प्रक्रिया के लाभों की जानकारी दी। कार्यशाला में श्री राव ने मीडिएशन को सभी पक्षों को उनके विकल्पों का हल निकालने मददगार बताया। कार्यशाला का संचालन न्यायाधीश श्री अरविन्द शर्मा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री मनमोहन दीक्षित, श्रीमती आशा खरे ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अधिवक्ता शालिगराम तिवारी, एडीपीओ आशीष त्रिपाठी, अधिवक्ता एवं समाजसेवी आशीष कुमार बोस, अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह परमार सहित अनेक अधिवक्तागण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।                                                 

मुख्यमंत्री ने दो को दी उपचार सहायता

पन्ना 30 मार्च 15/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने स्वैच्छानुदान मद से 50 हजार रूपये की सहायता राशि मंजूर की है। तहसील पवई ग्राम झिराटा के श्री स्वामी प्रसाद को संचालक महाकौशल हास्पिटल जबलपुर में उपचार के लिए 25 हजार रूपये की सहायता राशि दी है। इसी प्रकार तहसील अजयगढ के श्री अनुपम शर्मा को संचालक जवाहर लाल नेहरू कैंसर हास्पिटल भोपाल में उपचार के लिए 25 हजार रूपये की सहायता राशि दी है। कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने संबंधित तहसीलदारों को स्वीकृत राशि के तत्काल वितरण के निर्देश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: