पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (31 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 मार्च 2015

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (31 मार्च)

हितग्राहियों के चयन को पूरी तरह पारदर्शी रखें-श्री नायक 
  • पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें-विधायक पवई

panna news
पन्ना 31 मार्च 15/आम आदमी को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने तथा हितग्राहीमूलक योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने के लिए पवई एवं शाहनगर जनपद के संयुक्त अन्त्योदय मेले का आयोजन शाहनगर मुख्यालय में किया गया। तहसील परिसर में आयोजित मेले में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पवई विधायक श्री मुकेश नायक द्वारा 5 हाईस्कूल के भवन विस्तार का भूमिपूजन तथा सामुदायिक भवन शाहनगर एवं छात्रावास भवन पवई का लोकार्पण वैदिक रीति से भूमिपूजन करने के उपरांत शिलापट्टिका का अनावरण कर किया गया। अन्त्योदय मेले का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवई विधायक श्री नायक द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं के समक्ष दीपप्रज्जवंल एवं माल्र्यापण से किया गया। यहां पर श्री नायक द्वारा महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कन्यापूजन कार्यक्रम में कन्याओं का पूजन किया गया। उन्होंने जिन कार्यो का भूमिपूजन किया है उनमें शासकीय हाईस्कूल बगरोड लागत 30.39 लाख, शासकीय हाईस्कूल रोहनिया लागत 18.63 लाख, शासकीय हाईस्कूल कचैरी लागत 13 लाख, शासकीय हाईस्कूल मडवा लागत 30.36 लाख तथा शासकीय हाईस्कूल मेन्हा लागत 13 लाख रूपये की लागत से भवन विस्तार का कार्य शामिल है। इसी प्रकार उन्होंने 50 लाख रूपये लागत से निर्मित सामुदायिक भवन शाहनगर तथा 25 लाख रूपये लागत से निर्मित छात्रावास भवन पवई का लोर्कापण किया। उन्होंने मेले में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह एक अच्छा आयोजन है इसका लाभ आमलोगों को मिल रहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। उन्होंने स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि बच्चों और माताओं के प्रति जागरूकता के साथ कार्य करें। उन्होंने मध्यान्ह भोजन के संबंध में कहा कि बच्चों को अच्छे से अच्छा मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराया जाए। क्षेत्र की सिंचाई एवं जलसंवर्धन से संबंधित योजनाओं के तहत अधिग्रहित जमीनों का मुआवजा वितरण शेष है उसे तत्काल भुगतान किया जाए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि गर्मी का मौसम प्रारंभ हो चुका है लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जाए। राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि के स्वीकृति आदेश वितरण के दौरान बालिका कु0 प्रिया लखेरा से मुलाकात हुई। इस बालिका के माता पिता एक अग्नि दुर्घटना में दिवंगत हो गए थे। उन्होंने मौके पर बालिका को दो हजार रूपये की नगद सहायता देने के साथ प्रत्येक वर्ष अपनी जनसम्पर्क निधि से 5 हजार रूपये देने की घोषणा की। मेले में उपस्थित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित वित्तीय वर्ष 2014-15 की उपलब्धियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देने के साथ-साथ विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। मेले में पवई एवं शाहनगर के विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश, उपकरण आदि का वितरण किया गया। मेले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला, अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अशोक चतुर्वेदी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर शिखा पौरस, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एम.एस. मरावी, विभिन्न विभागों के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी तथा बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 

जिले में अब तक 834.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

पन्ना 31 मार्च 15/जिले में 29 एवं 30 मार्च को सभी तहसीलों में वर्षा हुई। जिले में 31 मार्च को 13.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दिन पन्ना में 8.2 मि.मी., गुनौर में 3 मि.मी., पवई में 52 मि.मी. एवं शाहनगर में 4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले में एक जून 2014 से 31 मार्च 2015 तक कुल 834.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। तहसील पन्ना में 1065.1 मि.मी., गुनौर में 650.3 मि.मी., पवई में 888 मि.मी., शाहनगर में 774.8 मि.मी. तथा अजयगढ में 793.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। 

गेंहू की गुणवत्ता जांच के लिए समिति गठित

पन्ना 31 मार्च 15/मध्य प्रदेश शासन खाद्य नागरिग आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल के अनुसार रबी उपार्जन वर्ष 2015-16 के तहत समर्थन मूल्य 1450 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर गेंहू उपार्जन 2 अपै्रल से 26 मई 2015 तक निर्धारित किया गया है। गेंहू उपार्जन के पर्यवेक्षण स्कंध की गुणवत्ता तथा अन्य विषयों पर निर्णय लेने के लिए जिला स्तर पर समिति गठित की गई है। समिति में कलेक्टर अध्यक्ष रहेंगे। जिला सूचना अधिकारी, उप संचालक कृषि पन्ना, जिला विपणन अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी पन्ना, महा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पन्ना, सहायक पंजीयक सहकारी समितियां पन्ना, वेयर हाउसिंग एण्ड लाॅजिस्टक्स कार्पोशन के प्रतिनिधि सदस्य तथा जिला प्रबंधक मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोशन को सदस्य एवं समन्वयक बनाया गया है। समिति खरीदी संबंधी समस्त विवादों का अंतिम निराकरण करेगी तथा उपार्जित स्कंध की गुणवत्ता की निगरानी भी करेगी। गेंहू खरीदी के लिए बी.आर. डोंगरे को (एसपीओसी) के रूप में नियुक्त किया है। गेंहू खरीदी से संबंधित राज्य स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों से सीधे सम्पर्क स्थापित करेंगे। 

जनसुनवाई में 75 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई

panna news
पन्ना 31 मार्च 15/आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए हर सप्ताह जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में अपर कलेक्टर अनिल खरे तथा संयुक्त कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी एन.के. बीरवाल द्वारा आमजनता से प्राप्त 75 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में जिले के ग्रामीणजनों द्वारा बेमौसम वर्षा तथा ओलावृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी दी गई। प्राकृतिक आपदा से पीडित किसानों को शासन द्वारा हर संभव मदद दिए जाने का आश्वासन दिया गया। जनसुनवाई में आमजनता से प्राप्त पेंशन, गरीबी उपचार सहायता, खाद्यान्न पर्ची प्राप्त न होने, मध्यान्ह भोजन समूह की राशि प्राप्त न होने, गरीबी रेखा में नाम शामिल करने, सीमांकन, विधवा तथा विकलांग पेंशन, सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। उन्होंने ने अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को 10 दिवस में निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

गेहूँ किस्म जे.डब्ल्यू. 3211 का कृषकों ने किया अवलोकन

panna news
पन्ना 31 मार्च 15/जे.डब्ल्यू. 3211 अधिक वर्षा एवं तेज हवाओं में भी नही गिरी कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना प्रक्षेत्र पर वर्ष 2014-15 में प्रजनक बीजोत्पादन में गेहूँ किस्म जे.डब्ल्यू. 3211 अर्द्धसिंचित क्षेत्रों के लिये संचालक विस्तार सेवाऐं, जबलपुर डाॅ. पी.के. मिश्रा जबलपुर के मार्गदर्षन में डाॅ. बी.एस. किरार, कार्यक्रम समन्वयक एवं डाॅ. आर.के. सिंह प्रभारी प्रक्षेत्र उन्नत तकनीक से शुद्ध एवं अधिक उत्पादन देने वाली किस्मों का बीज उत्पादन कर रहे है।  के.व्ही.के. प्रक्षेत्र पर गेहूँ, सरसों, चना की किस्मों को अलग-अलग जिले के कृषक भ्रमण कर उन्नत किस्मों की जानकारी वैज्ञानिकों से प्राप्त कर रहे है। गत दिनों विकासखण्ड भितरवार जिला ग्वालियर से 42 कृषकों के भ्रमण दल को कृषि विज्ञान केन्द्र, पन्ना में डाॅ. किरार ने गहूँ की उन्नत किस्मों एवं उत्पादन तकनीक पर प्रषिक्षण दिया और प्रक्षेत्र पर गेहूँ जे.डब्ल्यू. 3211 का भ्रमण कराया। कृषकों का उक्त किस्म की विषेषताओं की जानकारी देते हुये बताया कि अधिक वर्षा होने पर भी गेहूँ नहीं गिरा है क्योंकि तना काफी मजबूत है एक बाली में स्वस्थ 70-80 दाने देखे गयेे और कृषकों न वर्तमान में विषम परिस्थतियों में भी जे.डब्ल्यू. 3211 का लगभग 17-18 क्विंटल प्रति एकड़ उत्पादन आने का अनुमान लगाया।

कोई टिप्पणी नहीं: