पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को आज उनके आवास पर भारत रत्न प्रदान किया जाएगा. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी वाजपेयी के कृष्णमेनन मार्ग स्थित सरकारी आवास पर जाकर भारत रत्न देंगे. वाजपेयी के घर समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ साथ पीएम नरेंद्र मोदी, गृमंत्री राजनाथ सिंह के अलावा और भी कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे.
90 साल के वाजपेयी काफी दिनों से अस्वस्थ है और उन्हें चलने-फिरने में कठिनाई होती है. पिछले साल दिसंबर में वाजपेयी और जाने माने स्वाधीनता सेनानी और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की गई थी. महामना मदन मोहन मालवीय के परिजनों को भारत रत्न 30 मार्च को दिया जाएगा. 30 मार्च को ही पद्म पुरस्कार विजेताओं को भी राष्ट्रपति भवन में सम्मान दिया जाएगा.
बीते कई वर्षो से विभिन्न पार्टियों के राजनेताओं सहित समाज के हर तबके द्वारा वाजपेयी को भारत रत्न देने की मांग की जा रही थी. वह साल 1996 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने. इसके बाद साल 1998-2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. वाजपेयी भारत रत्न ग्रहण करने वाले देश के सातवें प्रधानमंत्री होंगे. इससे पहले जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मोरारजी देसाई, लाल बहादुर शास्त्री तथा गुलजारीलाल नंदा को यह सम्मान मिल चुका है. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न देने का वादा किया था.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें