रांची स्थित धौनी के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 27 मार्च 2015

रांची स्थित धौनी के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई

ऑस्ट्रेलिया के हाथों सिडनी में आज विश्वकप सेमीफाइनल मैच में भारत की करारी हार के बाद यहां कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई और वहां सशस्त्र बलों की अतिरिक्त तैनाती कर दी गई। रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि भारत की हार के बाद क्रिकेट प्रेमियों में बढ़े आक्रोश के मद्देनजर एहतियातन भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई। उन्होंने बताया कि धौनी के घर की सुरक्षा रांची पुलिस पूरे वर्ष करती है लेकिन ऐसे महत्वपूर्ण मैचों और प्रतियोगिताओं के समय में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाती है। धौनी के घर के बाहर आज शाम झारखंड सशस्त्र बल की एक कंपनी तैनात कर दी गई।

भारत की हार के तुरंत बाद ही बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी धौनी के घर के बाहर एकत्रित हो गये लेकिन उनकी नाराजगी धौनी से नहीं थी क्योंकि उन्होंने आखिर तक कोशिश की थी। विराट कोहली, सुरेश रैना, शिखर धवन और रवीन्द्र जडेजा जैसे स्टार खिलाड़ियों ने जब अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो अकेला धौनी क्या करता। ज्यादातर क्रिकेट प्रेमी आज यहां बहुत मायूस दिखायी दिए।

कोई टिप्पणी नहीं: