मुंबई सेशन्स कोर्ट में 27 मार्च को सलमान खान पेश होना होगा और अपना बयान दर्ज कराना होगा. हिट एंड रन मामले में सलमान खान की तरफ से कोर्ट में दो अर्जी लगाई थी. सलमान खान के वकील ने पुलिस अफसर राजेंद्र कदम को दोबारा गवाही के लिए बुलाने की मांग की थी.
दूसरी अर्जी में मुंबई सेशन्स कोर्ट की कार्रवाई में 3 हफ्ते की अडस्टमेंट मांगी थी. सलमान के खिलाफ जोधपुर में शिकार केस में रोजाना कारवाई शुरू होने की वजह से ये राहत मांगी गई थी. लेकिन सरकारी वकील के एतराज के बाद कोर्ट ने सलमान की दोनों अर्जियां खारिज कर दी. अब सलमान को कोर्ट में बयान रिकॉर्ड कराना ही होगा.
लेकीन सरकारी वकिल प्रदीप घरतने इसपर आपत्ति जताकर जमकर विरोध किया. आखिरकार दोनो तरफ की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने इन दोनो अर्जियों को खारिज करते हुए सलमान को 27 मार्च को कोर्ट मे बयान रिकॉर्ड करने के लिए हाजिर रहने के आदेश दिए है.
खान पर 28 सितंबर 2002 को उपनगरीय बांद्रा में अमेरिकन एक्सप्रेस बेकरी शाप पर सफेद लैंड क्रूजर कार चढ़ाने का आरोप है जिसमें फुटपाथ पर सोते एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि चार अन्य घायल हुए थे.
अभियोजन के अनुसार, खान कार चलाते वक्त कथित रूप से शराब के नशे में थे और दुर्घटना के तुरंत बाद ही वह मौके से चले गये थे. कुछ घंटों बाद, उन्होंने पुलिस थाने में आत्मसमर्पण किया था.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें