ऐश्वर्या राय अभिनीत फिल्म जज्बा ९ अक्टूबर को प्रदर्शित होगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 26 मार्च 2015

ऐश्वर्या राय अभिनीत फिल्म जज्बा ९ अक्टूबर को प्रदर्शित होगी

फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की बड़े पर्दे पर वापसी वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जज्बा' नौ अक्टूबर को प्रदर्शित होगी। फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है। फिल्म के प्रदर्शन की तारीख की घोषणा बुधवार को ट्विटर पर एक बयान में की गई और गुप्ता ने भी अपने ट्विटर खाते से इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने ट्वीट किया, ''उल्टी गिनती अब शुरू होती है। 'जज्बा' नौ अक्टूबर, 2015 को प्रदर्शित होगी।''

एस्सेल विजन प्रोडक्शन लिमिटेड, अभिनेता-निर्माता सचिन जोशी की विकिंग एंटरटेंमेंट और गुप्ता की व्हाइट फेदर फिल्म्स ने साथ मिलकर फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म में इरफान खान, शबाना आजमी, अभिमन्यु सिंह, अतुल कुलकर्णी और चंदन राय सान्याल ने काम किया है। जी एंटरटेंमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने फिल्म के लिए खास प्रचार अभियान तैयार किया है।

फिल्म की कहानी कमलेश पांडे एवं रॉबिन भप्त ने लिखी है। सिनेमाटोग्राफी समीर आर्या की है और संपादन बंटी नेगी एवं रसूल पूकुप्ती ने किया है। सूत्रों के अनुसार, निर्माता फिल्म को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रह हैं, क्योंकि उनका इरादा फिल्म को इस साल कांस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भेजने का है।

कोई टिप्पणी नहीं: