नव निर्वाचित ग्राम पंचायत सरपंच/उपसरपंच सम्मिलन का आयोजन 24 को
- जनपद पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्षों का सम्मिलन 25 को
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2014-15 के निर्वाचन के पश्चात जिला पंचायत, जनपद एवं ग्राम पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्षों तथा सरपंच एवं उपसरपंचों के सम्मिलन के लिये तिथियाॅ निर्धारित की गई है। कलेक्टर सीहोर ने बताया कि शासन के निर्देशांे एवं नियम प्रावधानों के अनुरूप ग्राम पंचायतों के प्रथम सम्मिलन का आयोजन मंगलवार 24 मार्च 2015 को ग्राम पंचायत मुख्यालयों में संपन्न होगा। इस सिलसिले में समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को निर्देशित किया गया है कि आयोजन के लिये नोड्ल अधिकारियों की नियुक्ति करते हुये नव निर्वाचित सरपंच को पदभार दिलाने के साथ ही ग्राम पंचायत के लिये संचालित एकल खाते में सरपंच के हस्ताक्षर को अभिप्रमाणित कराते हुये संबंधित बैंक को भेजे। सम्मिलन के दौरान नव निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा संकल्प के वाचन के साथ ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त कराने हेतु स्वच्छता शपथ ली जाएगी तथा ग्राम पंचायत की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिये करारोपण एवं वसूली प्रस्ताव पर चर्चा के साथ निर्णय लिया जाएगा।
जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सम्मिलन 25 एवं 26 मार्च 2015 को
जनपद पंचायत के लिये नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों का सम्मिलन प्रत्येक जनपद पंचायत मुख्यालय में 25 मार्च 2015 और जिला पंचायत के लिये नव निर्वाचित अध्यक्ष/उपाध्यक्षों का सम्मिलन 26 मार्च 2015 को आयोजित किया जाएगा।
महात्मा गांधी नरेगा से निर्मित खेल मैदानों की जानकारी, मय फोटो ग्राफ्स प्रस्तुत करें - डाॅ. भोसले
प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाली साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ.आर.आर. भोसले ने वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से प्रत्येक जनपद पंचायत में चल रहे हितग्राही मूलक एवं सामुदायिक कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. की समीक्षा में पाया कि मनरेगा रैंकिग में सीहोर जिला बी श्रेणी में बना हुआ है। तथा विगत माह की तुलना में प्रगति में सुधार नहीं हुआ हैं। जिस पर चिन्ता व्यक्त करते हुये समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया कि रैकिंग के लिये निर्धारित मापदण्डो को पूर्ण करें। जिससे जिला ए श्रेणी आ सकें।
आधार नंबर एवं एफआरए हितग्राहियों के नाम पोर्टल पर हो दर्ज
समीक्षा के दौरान डाॅ.आर.आर.भोसले ने समस्त सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित कि वनाधिकार पत्रधारी हितग्राहियों के साथ जाॅबकार्ड धारियों के आधार नंबर को महात्मा गांधी नरेगा पोर्टल पर तत्काल दर्ज करावें। आधार कार्ड की पोर्टल पर फीडिंग जिले में मात्र 20 प्रतिशत कराई गई हैं जिसमें जनपद पंचायत सीहोर द्वारा मात्र 15 प्रतिशत आधार फीडिंग की गई है, जोकि संतोषजनक नहीं हैं। साथ ही ऐसे ग्रामवासी जिनके पास आधार नंबर नहीं है अथवा उनकी स्लिप गुम हो गई है, उनके नाम मोबाईल नंबर एवं स्थानीय पिनकोड के द्वारा ग्राम रोजगार सहायकों के माध्यम से आधार नंबर प्राप्त कर हितग्राही को उपलब्ध कराते हुये पोर्टल में दर्ज कराये जाने की कार्यवाही के निर्देश दिये।
फोटोग्राफ्स सहित बतायें कहां-कहां बने हैं खेल मैदान
डाॅ.आर.आर.भोसले ने समस्त सीईओ जनपद पंचायत, सहायक यंत्री मनरेगा एवं एपीओ मनरेगा को निर्देशित किया कि महात्मा गांधी नरेगा में बने खेल मैदान की जांच के लिये कमिश्नर कार्यालय द्वारा जानकारी चाही गई है। जिसके लिये जनपद पंचायतों में निर्मित ग्रामीण क्रीड़ागन के फोटोग्राफ्स सहित निर्धारित प्रपत्र में जानकारी तीन दिवस में प्रेषित करें।
इछावर, नसरूल्लागंज एवं सीहोर को शून्य अंक
महात्मा गांधी नरेगा की रैंकिग मापदण्ड में मस्टर रोल के विरूद्ध शून्य दर्ज मस्टर रोल में जनपद पंचायत इछावर को शून्य अंक प्राप्त हुआ है इसके साथ ही प्रगतिरत कार्य के विरूद्ध शून्य व्यय में जिले को 05 अंक प्राप्त हुआ है। जिसमें जनपद पंचायत नसरूल्लागंज को शून्य अंक मिला है तथा जारी जाॅबकार्ड के विरूद्ध क्रियाशील जाॅबकार्ड में जिले को 05 अंक प्राप्त हुआ है तथा जनपद पंचायत सीहोर को शून्य अंक प्राप्त हुआ है जिस पर चिंता व्यक्त करते हुये डाॅ.भोसले ने निर्देशित किया कि तत्काल कार्यवाही कर जिले को ए केटेगरी में लाने की कार्यवाही करंे अन्यथा कार्यक्रम अधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं सहायक यंत्री महात्मा गांधी नरेगा के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
स्वसहायता समूहों को जारी हो रिवाल्विंग फंड, बैंक करें सी सी लिमिट जारी
स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा करते हुये डाॅ.आर.आर.भोसले ने निर्देशित किया कि जिले में 47.00 लाख रू. रिवाल्विंग फंड के रूप में उपलब्ध है। सहायक विकास विस्तार अधिकारी ऐसे स्वसहायता समूहों का प्रस्ताव तैयार कर भेजे जिन्हें रिवाल्विंग फंड प्राप्त नहीं हुये ताकि उन्हें फंड जारी किया जा सके। साथ ही ऐसे स्वसहायता समूह जिन्हें पूर्व में रिवाल्विंग फंड जारी किया गया है उन्हें बैंको द्वारा रिवाल्विंग फंड के विरूद्ध 08 गुना के मान से सी सी लिमिट जारी कराने की कार्यवाही करें ताकि स्वसहायता समूह अपनी आजीविका सुदृढ़ कर और बेहतर तरीके से कार्य कर सकें।
राष्ट्रीय पेयजल जागरूकता सप्ताह का समापन संपन्न
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग सीहोर द्वारा राष्ट्रीय पेयजल जागरूकता सप्ताह का आयोजन जिले के सभी पाॅच विकासखण्डों में 16 से 22 मार्च तक किया गया। जिसमें पाॅच विकासखण्डों के कुल 244 ग्रामों में जाकर ग्रामीणों को शुद्व पेयजल के प्रति जागरूक किया गया। तथा पेयजल जागरूकता रथ के द्वारा सभी 244 ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणों को शुद्व पेयजल का महत्व तथा अषुद्व पेयजल से होने वाले नुकसान के प्रति सजक किया गया । जागरूकता दल के सदस्यों के द्वारा सभी 244 ग्रामों में विभिन्न जागरूकता संबंधी गतिविधियों जैसे - स्कूल रेैली, निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता नुक्कड नाटक, आमसभा, पेयजल स्त्रोतो का जल परीक्षण, तथा एफ.टी.के. का प्रषिक्षण, दीवारों पर नारा लेखन, हैण्डपम्पों पर निषान लगाकर कलर कोडिंग करना, विकासखण्डो के प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग बेनर लगाना तथा जागरूकता संबंधी प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। इस जागरूकता सप्ताह का मुख्य उद्धेष्य ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल के प्रति आम नागरिकों को जागरूक कर जल संरक्षण के प्रति जिम्मेदार बनाना था। पूरे सप्ताह जिले में जागरूकता सप्ताह धूम-धाम से मनाया गया। तथा ग्रामीणों एवं जन प्रतिनिधियों का इस कार्यक्रम में भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। गत दिवस इस सप्ताह का सफलता पूर्वक समापन किया गया। गत दिवस विकासखण्ड सीहोर के ग्राम चन्देरी, पिपलिया मीरा, बरखेडी, टिटोरा, हीरापुर, उलझावन, रलावती, बिलकिसगंज, पाटनी, ढाबला, केलवाली विकासखण्ड इछावर के ग्राम ब्रजेषनगर, कनेरिया, पांगरा, कालापीपल, लसूडिया कांगड, गाजीखेडी, विकासखण्ड आष्टा के ग्राम किलेरामा, टिपाखेडी, सेन्दूखेडी, चिन्नौटा, चाचरसी, पागरियारामा, विकासखण्ड नसरूल्लागंज के ग्राम गिल्लौर, बडवाडा, ईटावा, इटारसी, गोपालपुरा, सीगाॅव, छिपानेर विकासखण्ड बुदनी के ग्राम सियागहन, जोनतला, नोनभेट, नारायणपुर, शाहगंज, बुदनी आदि ग्रामों में भ्रमण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें