सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 30 मार्च 2015

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मार्च)

स्वसहायता समूहों के लिए बनेगा जिला स्तरीय हाट बाजार 
  • ग्रामीण विकास के लिए बनेगी त्रेमासिक, छःमाही एवं वार्षिक कार्ययोजना - डा. भोसले

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले ने बताया की जिले मे स्वसहायता समूहों, स्वरोजगारियो, शिल्पकारो, हथकरघा उद्योग, एवं लघु तथा कुटीर उद्योग से जुडे हितग्राहियो को बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तर की तर्ज पर सीहोर जिले मे जिला स्तरीय हाट बाजार बनाने का कार्य किया जायेगा।साप्ताहिक समीक्षा बैठक एवं वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान परियोजना अधिकारी आवास योजना    श्री योगेन्द्र राय, परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री मुकेश चैपडा, जिला समन्वयक निर्मल भारत अभियान   श्री विकास बाघाडे, जिला समन्वयक आईडब्लूएमपी श्री भूपेन्द्र सिंह गौतम, सहायक परियोजना अधिकारी  श्री गणेश चैहान, हृदेश राठौर, जनपद पंचायत आष्टा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा श्री अंकुर शर्मा, नसरूल्लागंज के श्री शैलेन्द्र वर्मा, वरिष्ठ डाटा मैनेजन जिला पंचायत श्री एच.एल. वर्मा उपस्थित थें। बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिग के दौरान समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतो को निर्देशित करते हुये डा. भोसले कहा कि महात्मा गांधी नरेगा से ऐसी ग्राम पंचायते जहां क्रीडांगन की व्यवस्था नही है वहां ग्रामीण क्रीडांगन उपयोजना से खेल मैदानो का निर्माण कराया जावे। वीडियों कांफ्रेंसिग मे निर्देशित करते हुये डा. भोसले ने कहा की कलेक्टर डा. सुदाम खाडे द्वारा प्रभावी ग्रामीण विकास के लिए त्रेमासिक, छःमाही एवं वार्षिक कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने के निर्देश दिये गये है। कार्य योजना मे ग्रामीण विकास की प्रत्येक योजनावार नवाचार तथा क्या-क्या कार्य करने है उनका प्रस्तुतिकरण किया जावेगा। 

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका  मिशन 24 स्वसहायता समूह लाभांवित 
  1. प्रथम ग्रेडिंग वाले 24 एसएचजी को 2.70 लाख रिवाल्ंिवग फण्ड हुआ जारी

sehore news
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जिले के 24 स्व सहायता समूहो को जिन्होने सफलता पूर्वक प्रथम ग्रेडिंग करवा ली है उनहे रिवाल्ंिवग फण्ड के रूप मे 2.70 लाख की राशि जारी की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले ने बताया की जनपद पंचायत सीहोर के नर्मदा स्व सहायता समूह खुटियाखेडी, पायल स्व सहायता समूह उलझावन, चंचल स्व सहायता समूह सिकंदरगंज, श्री गणेश स्व सहायता समूह खारी, नई तस्वीर स्व सहायता समूह मुल्लानी को 0.10 लाख के मान से 0.50 लाख, जनपद पंचायत बुधनी के 3 स्व सहायता समूह सरस्वती एवं प्रार्थना एसएचजी मढावल, गंगा स्व सहायता समूह पंगारा को 0.10 लाख के मान से 0.30 लाख जनपद पंचायत इछावर के 6 स्व सहायता समूह जिनमे एलम बाबा स्व सहायता समूह सतपिपलिया, राधिका स्व सहायता समूह कुण्डी, विंध्याचल स्व सहायता समूह लालीमा खेडी को 0.10 लाख के मान से 0.30 लाख, दुर्गा स्व सहायता समूह कुण्डीताल, सोनू स्व सहायता समूह रामनगर एवं लक्ष्मी स्व सहायता समूह ढावलाराम को 0.15 लाख मे मान से 0.45 लाख जनपद पंचायत नसरूल्लागंज के 10, स्व सहायता समूह जिनमे शक्ति जल ग्रहण, ज्योति जल ग्रहण, आरती जल ग्रहण, पूजा जल ग्रहण, सागर जल ग्रहण, कृष्णा जल ग्रहण स्व सहायता समूह, सरस्वती स्व सहायता समूह रानीपुरा को 0.10 लाख के मान से 0.70 लाख तथा मां नर्मदा स्व सहायता समूह छीपानेर, जय मां दुर्गा स्व सहायता समूह चैरचाखेडी एवं मीरा स्व सहायता समूह मगरिया को 0.15 लाख के मान से 0.75 लाख रिवाल्ंिवग फण्ड रूप मे जारी किये गये है।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले ने समस्त बैक शाखा प्रबंधक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं सहायक विकास विस्तार अधिकारी को निर्देशित किया है कि रिवाल्ंिवग फण्ड के विरूद्व सी.सी. लिमिट जारी कर अवगत करावे।

कोई टिप्पणी नहीं: